राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण को 266 शिक्षकों का चयन

दरभंगा। जिले के चयनित 166 विद्यालयों में आगामी 12 नवंबर को होनेवाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए 266 शिक्षकों का चयन किया गया है। चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का सफल संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने शनिवार को बताया कि चयनित शिक्षकों प्रशिक्षण रविवार को शिक्षा भवन में दो पालियों में आयोजित होगा । प्रथम पाली में बाइट एवं बीआरपी आदि शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा । दूसरी पाली में डाइट एवं अन्य साधन सेवियों को प्रशिक्षण की योजना है । उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है । इसके तहत बच्चों के सीखने का स्तर का सर्वेक्षण होगा । इसे स्कूल आधारित परीक्षा समझना गलत है । इसका उद्देश्य है कि स्कूली शिक्षा से बच्चे किस हद तक सीख पा रहे हैं उसका अध्ययन किया जाए। इसके तहत जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इसका अध्ययन किया जाएगा । तीसरी , पांचवीं , आठवीं एवं दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले सरकारी एवं ़गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों का सर्वेक्षण होगा । तीसरी एवं पांचवीं कक्षा के बच्चों की भाषा गणित और पर्यावरण अध्ययन की जानकारी ली जाएगी। आठवीं कक्षा के बच्चों की भाषा गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान और दसवीं कक्षा के बच्चों का इन विषयों के साथ साथ अंग्रेजी सीखने का स्तर भी सर्वेक्षण का विषय होगा।


---------
विधिक जागरूकता अभियान का समापन
जाले, संस : जाले दक्षिणी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को न्याय सबके लिए विषय पर आयोजित नौ दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान संपन्न हो गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम चरण में चेतना सत्र दौरान बच्चों को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया । दूसरे चरण में अभिभावकों, ग्रामीणों एवं अन्य सामाजिक हितभागियों को इस अभियान से जोड़ कानून की जानकारी दी गई। अंतिम चरण में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को इस अभियान से जोड़कर जोगियारा स्कूल के शिक्षक सुनीति कुमारी झा ने प्राधिकार के संवाद से अवगत कराया।

अन्य समाचार