पांचवें दिन 156 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम प्रखंड में 10वें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य चल रहा है। शनिवार को विभिन्न पदों से कुल 156 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उषा कुमारी ने बताया कि मुखिया पद से कुल 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जिसमें पांच महिला एवं नौ पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। सरपंच पद से आठ अभ्यर्थियों ने पर्चे भरे। पंचायत समिति सदस्य पद से 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जबकि पंच से 35 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। वार्ड सदस्य पद से सबसे ज्यादा 79 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इधर चौथम पंचायत से गैस एजेंसी संचालक सरोज सिंह की पत्नी कुमकुम देवी ने नामांकन किया। जबकि नीरपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया संजय कुमार ने भी मुखिया पद से पर्चा भरा। वहीं पूर्वी पूर्वी बौरने पंचायत से राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रंजू सहनी के पति अरुण सहनी ने मुखिया पद से ताल ठोका। सरसवा पंचायत से सचितानंद यादव एवं उनकी पत्नी ने भी नामांकन किया। मध्य बौरने पंचायत से पंचायत समिति पद से नीलम देवी, पश्चिमी बौरने पंचायत से पंसस पद से रवि कुमार, पिपरा पंचायत से पंसस पद से गुड्डू कुमार ने नामांकन किया। दूसरी ओर से धुतौली पंचायत की वार्ड नंबर आठ से वार्ड सदस्य प्रत्याशी के रूप में संगीता देवी ने नामांकन किया। वहीं हरदिया पंचायत से पंसस पद से पिकी देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

एक नवंबर से आरंभ होगा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य : डीएम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार