धनतेरस को लेकर आटोमोबाइल बाजार गुलजार

हीरो की सबसे महंगा एक्सट्रीम बाइक एक लाख 38 हजार 500 रुपये में, लड़कियों के लिए कई माडल की स्कूटी उपलब्ध, अबतक 300 बाइक की हुई है बुकिग संवाद सहयोगी, लखीसराय : धनतेरस व दीपावली पर वाहन खरीदने के लिए ग्राहक दुकान पर पहुंचने लगे हैं। जिला मुख्यालय के अलावा जिले के बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा बाजार स्थित विभिन्न आटोमोबाइल का शोरूम गुलजार दिख रहा है। वाहन व्यापारियों ने अपने शोरूम को आकर्षक ढंग से सजाया है। गत वर्ष आटोमोबाइल बाजार में कोरोना का व्यापक असर था। इस बार स्थिति बेहतर नजर आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार धनतेरस और दीपावली में वाहन बाजार को रफ्तार मिलेगा। धनतेरस के दिन के लिए जिले की विभिन्न कंपनियों के शो रूम में दो पहिए वाहन की करीब 300 से अधिक बुकिग हुई। शहर के पुरानी बाजार में थाना चौक स्थित श्रीराम हीरो एजेंसी में सबसे अधिक हीरो कंपनी के 100 से अधिक बाइक की बुकिग ग्राहकों ने करा रखी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए शोरूम संचालकों ने वाहनों की खरीद व एक्सचेंज पर छूट का आफर दिया है। ----


श्रीराम हीरो शो रूम में एक हजार से पांच हजार तक कि छूट
शहर के थाना चौक स्थित श्रीराम हीरो एजेंसी शो रूम के सेल्स मैनेजर अभिनव कुमार ने बताया कि युवा वर्ग की सबसे अधिक पसंद हीरो स्प्लेंडर और ग्लैमर बाइक है। स्प्लेंडर की कीमत 81,500 रुपये और डीलक्स की 77,500 रुपये है। इन दोनों बाइक की खरीदारी पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ग्लैमर बाइक की कीमत 77,500 रुपये है जिसपर 2,100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। धनतेरस पर बाइक खरीदने में एसबीआइ सहित अन्य बैंकों के डेविड कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को पांच फीसद की छूट दी जा रही है। नए माडल में 160 सीसी की हीरो एक्सटिम बाइक उपलब्ध है जिसकी कुल कीमत एक लाख 38,500 रुपये है। इस पर ग्राहकों को पांच हजार की छूट दी जा रही है। लड़कियों के लिए हीरो मेस्ट्रो और डेस्टनी स्कूटी उपलब्ध है जिस पर 2,100 रुपये की छूट दी जा रही है।

अन्य समाचार