चकाई के 35 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन पर लगी आयोग की मुहर

जमुई। चकाई प्रखंड में मतदान से तीन दिन पूर्व तीन दर्जन मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन पर चुनाव आयोग ने अनुमोदन की मुहर लगा दी है। नतीजतन चकाई के आठ पंचायतों में मतदाताओं को मतदान के लिए 10 से 20 किलोमीटर तक की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। लिहाजा मतदान का प्रतिशत भी प्रभावित होना लाजिमी है। बोंगी, बरमोरिया और ठाड़ी पंचायत में तो सभी मतदान केंद्रों को एक जगह केंद्रित कर दिया गया है। शासन-प्रशासन की उक्त कार्रवाई से संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं के बीच रोष व्याप्त है।

अभी एक सप्ताह पूर्व ही मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के सवाल पर ग्रामीणों ने चकाई के निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया था। बहरहाल आयोग से अनुमोदन के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने परिवर्तित मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी दी है।
चकाई के 35 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन पर लगी आयोग की मुहर यह भी पढ़ें
---------
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगी में होंगे आठ मतदान केंद्र
ग्राम पंचायत बोंगी अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या एक प्रा. विद्यालय सिमराढाब, मतदान केंद्र संख्या दो उत्क्रमित मध्य विद्यालय गगनपुर, मतदान केंद्र संख्या तीन प्राथमिक विद्यालय बिदली, मतदान केंद्र संख्या चार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकपुर, मतदान केंद्र संख्या पांच नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिसौली, मतदान केंद्र संख्या छह सामुदायिक भवन कन्हरायडीह, मतदान केंद्र संख्या सात पंचायत भवन बिल्ली का स्थल परिवर्तित कर मतदान केंद्र संख्या आठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगी किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरमोरिया अंतर्गत पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या नौ पंचायत भवन बरमोरिया, मतदान केंद्र संख्या 10 प्राथमिक विद्यालय गोसवारा, मतदान केंद्र संख्या 11 प्राथमिक विद्यालय बसखुटिया तथा मतदान केंद्र संख्या 12 प्राथमिक विद्यालय तेलंगा को विस्तारित कर स्थल परिवर्तन के साथ मतदान केंद्र संख्या 13 नवीन प्राथमिक विद्यालय गरुड़बाद किया गया है।
------------
ग्राम पंचायत पोझा में भी हुआ स्थल परिवर्तन
चकाई प्रखंड के ग्राम पंचायत पोझा अंतर्गत पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या 14 प्राथमिक विद्यालय शुकुलबथान, मतदान केंद्र संख्या 15 कोआपरेटिव गोदाम बेहरा, मतदान केंद्र संख्या 16 उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरशाला तथा मतदान केंद्र संख्या 17 प्राथमिक विद्यालय बेलखरी का स्थल परिवर्तन किया गया है। उक्त सभी मतदान केंद्र को प्राथमिक विद्यालय धमना बूथ नंबर 25 में परिवर्तित किया गया है।
------------
बामदह, चंद्रमंडी, ठाड़ी और चौफला में भी हुआ परिवर्तन
ग्राम पंचायत बामदह अंतर्गत पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या 73 प्राथमिक विद्यालय पिपरा, मतदान केंद्र संख्या 74 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़वा तथा मतदान केंद्र संख्या 76 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 59 सीसी टोला का स्थल परिवर्तन कर मतदान केंद्र संख्या 77 मध्य विद्यालय बामदह दक्षिण भाग किया गया है। मतदान केंद्र संख्या 78 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोमुहान तथा मतदान केंद्र संख्या 83 प्राथमिक विद्यालय बंदरभंगुआ का स्थल परिवर्तन कर मतदान केंद्र संख्या 75 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराखांड और मतदान केंद्र संख्या 86 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघापत्थर का स्थल परिवर्तन कर मतदान केंद्र संख्या 85 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहसिघना पूर्वी भाग किया गया है। ग्राम पंचायत ठाड़ी अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 87 छतदार चबूतरा दोतना तथा मतदान केंद्र संख्या 88 सामुदायिक भवन ऊपर सपहा का परिवर्तित स्थल मतदान केंद्र संख्या 89 उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशोदह होगा। मतदान केंद्र संख्या 90 नवीन प्राथमिक विद्यालय राजासराय, मतदान केंद्र संख्या 91 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतपोखरा, मतदान केंद्र संख्या 92 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 55 मोहलिया, मतदान केंद्र संख्या 93 मध्य विद्यालय ठाड़ी दक्षिण भाग तथा मतदान केंद्र संख्या 94 चलंत मतदान केंद्र माधुरी ग्राम में खाता संख्या 27 खेसरा 791 का स्थल परिवर्तन कर मतदान केंद्र संख्या 95 प्राथमिक विद्यालय तेतरिया में किया गया है। ग्राम पंचायत चौफला अंतर्गत पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या 96 मिशन विद्यालय भलुआ तथा मतदान केंद्र संख्या 100 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलैया का स्थल परिवर्तन कर मतदान केंद्र संख्या 99 नव प्राथमिक विद्यालय सिमरा किया गया है। ग्राम पंचायत चंद्रमंडी अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 116 उत्क्रमित मध्य विद्यालय असहना दक्षिण भाग का स्थल परिवर्तन कर मतदान केंद्र संख्या 119 माडा स्कूल उदरबाडी किया गया है। साथ ही नौवाडीह पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 271 सामुदायिक भवन फतेहपुर तथा मतदान केंद्र संख्या 272 उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा का परिवर्तित स्थल उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रतापपुर होगा।

अन्य समाचार