पिपरा में आज थम जाएगा शोर, प्रत्याशी अब डोर टू डोर

जागरण संवाददाता सुपौल: छठे चरण के तहत जिले के पिपरा प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को ले आज शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। यहां 499 पदों के लिए तीन नबंवर को मतदान होना है। इन सभी पदों के लिए 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर 69848 पुरुष 65481 महिला तथा 3 अन्य मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब एक पखवाड़े तक चले प्रचार प्रसार के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्षों में रिझाने को लेकर कई तरह के हथकंडे अपनाए। परंतु समझदार हो चुके मतदाताओं ने जो चुप्पी साधी वह अब भी बरकरार है। दरअसल मतदाता अब इतने समझदार हो गए हैं कि वह किसी के बहकावे में आकर अपने मत का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं। वे अपनी अहमियत को समझने लगे हैं। पांच वर्षों तक चुप रहने वाले मतदाता अब काफी समझदार दिखने लगे हैं। हालांकि वह अब भी चुप हैं परंतु मतदाताओं की यही चुप्पी उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। प्रचार प्रसार के दौरान प्रतिदिन पहुंचने वाले प्रत्याशियों को मतदाता ना उम्मीद नहीं कर रहे थे। सबकी बातों को सुनी जा रही थी उन्हें आश्वासन भी मिल जा रहा था, लेकिन मतदाताओं के आश्वासन के बाद भी प्रत्याशी अपने को संतुष्ट नहीं मान रहे हैं। इसका कारण था कि मतदाता कुछ बोल ही नहीं रहे थे ना ही खुल कर किसी का विरोध ही कर रहे थे। बस मतदाताओं की यही चुपी प्रत्याशियों के पसीने छुड़ा रहा था। प्रचार प्रसार के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं की नब्ज टटोलने को लेकर अपने खास लोगों तक को उनके बीच भेज रहे थे ताकि समय रहते यह समझा जा सके कि कौन लोग किसको चाह रहे हैं। इधर मतदाता भी ऐसे चुप्पी साधे थे कि ऐसे लोगों की पहचान करने में भी देरी नहीं करते थे। जैसा जो सुनना चाहते थे उसी में हामी भर देते थे। हालांकि तत्काल तो वे खुश हो जाते थे परंतु जब उन्हें पता चलता था कि उनके प्रतिद्वंदी को भी यही बात उनके द्वारा सुनाई जाती है तो फिर उनकी परेशानी बढ़ जाती थी। खैर मतदाताओं की यह चुप्पी क्या गुल खिलाएगी यह तो 3 नवंबर को ही पता चल पाएगा परंतु इस बार का मुकाबला प्रखंड क्षेत्र में काफी रोचक होने वाला है।


........
499 पद के विरुद्ध 2006 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
छठे चरण के तहत 499 पदों के लिए 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 2006 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं जिसमें 898 पुरुष तथा 1108 महिला प्रत्याशी शामिल है जिला परिषद के 2 पदों के लिए 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं जबकि पंचायत समिति सदस्य के 23पदों के विरुद्ध 139 मुखिया के 15 पदों के विरुद्ध 108 सरपंच के 15 पद के विरुद्ध 116 वार्ड सदस्य के और पंच के 222 पदों के विरोध क्रमश: 1084 तथा 526 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग आजमा रहे हैं, जबकि 22 पंच एक वार्ड सदस्य निर्विरोध रहे हैं।

अन्य समाचार