पंच पद पर 84 और वार्ड सदस्य पद पर एक का निर्विरोध निर्वाचन तय

जमुई। प्रखंड में छठे चरण के तहत तीन नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत सोमवार को मतदान दल के सदस्यों को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दी गई। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने बताया कि मतदान को लेकर प्रखंड में 290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंच पद पर 84 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है। इन जगहों पर मात्र एक-एक उम्मीदवार मैदान में रह गए है। मतदान को लेकर 145 पेट्रोलिग पार्टी को तैयार किया गया है। वहीं 28 सेक्टर एवं 23 जोन बनाए गए हैं। सभी जोन में एक प्रभारी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 53526 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 81861 एवं महिला मतदाता 71662 है। तीन मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। प्रखंड में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें चकाई जिला परिषद डाक बंगला एवं मध्य विद्यालय माधवपुर शामिल है। 127 संवेदनशील एवं 163 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन्हीं मतदान केंद्रों में 128 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित की श्रेणी में शामिल किया गया है। 282 मूल मतदान केंद्र एवं आठ सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें दो मतदान केंद्रों को चलंत मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 2584 रह गई है। उन्होंने पदवार जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति पद के लिए 208, मुखिया पद के लिए 194 , वार्ड सदस्य पद के लिए 1480, सरपंच पद के लिए 163 एवं पंच पद के लिए 140 प्रत्याशी मैदान में है। 12 पंच का पद रिक्त रह गया है। एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। यहां बाद में फिर से उपचुनाव कराया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वाहन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

अन्य समाचार