चकिया व कल्याणपुर के 40 पंचायतों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल

मोतिहारी । पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 3 नवंबर को जिले के चकिया व कल्याणपुर प्रखंड के 40 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। इसमें चकिया के 16 एवं कल्याणपुर के 24 पंचायत शामिल हैं। चकिया व कल्याणुपर के कुल 3.35 लाख मतदाता 5226 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए चकिया में 221 एवं कल्याणपुर में 348 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 569 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए कर्मियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा। मतदान को शांतिपूर्ण कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। चकिया में 96 पीसीसीपी व कल्याणपुर में 190 पीसीसीपी, चकिया में 16 सेक्टर व कल्याणपुर में 348 सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही चकिया में पांच जोनल व तीन सुपर जोनल, कल्याणपुर में आठ जोनल व सात सुपर जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। होने वाले चुनाव में चकिया में 217 व कल्याणपुर में 342 वार्ड व कुल 40 कलस्टर बनाए गए हैं।


--------------
इनसेट
दीपावली व छठ को ले चकिया व कल्याणपुर के मतों की गिनती 13 को जासं, मोतिहारी : अब तक हुए पांच चरण के पंचायत चुनाव में मतदान के एक दिन रूक कर मतों की गिनती हो रही थी। लेकिन दीपावली के एक दिन पहले चकिया व कल्याणपुर के सभी 40 पंचायतों के मतों की गिनती अब छठ के बाद होगी। इस संबंध में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतों की गिनती की तिथि 13 नवंबर को रखी गई है। बताया गया कि बिहार से छठ लोकपर्व होता है। दीपावली के बाद लोग छठ पर्व की तैयारी में जुट जाते हैं। इस स्थिति में मतों की गिनती कराना मुश्किल साबित हो सकता है। बताया गया कि केवल इसी चरण के मतों की गिनती को लेकर इस प्रकार का दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके बाद अगले सभी चरणों के मतदान के मतों की गिनती पूर्व की तरह ही होगी।

अन्य समाचार