अब गांव-गांव पहुंचेगी टाइगर वैन, लगेगा कोरोना टीका



संवाद सूत्र, मुंगेर : कोरोना टीकाकरण महाअभियान की गति को रफ्तार देने के लिए सोमवार से मुंगेर के सभी नौ प्रखंडों के 99 पंचायतों में टाइगर मोबाइल सर्विस का शुभारंभ हुआ। इस संबध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि जिला के प्रत्येक पंचायत के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण से आच्छादित करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सोमवार से टाइगर मोबाइल सर्विस के नाम से एक नई सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस सर्विस के तहत सभी पंचायतों में एक- एक टाइगर मोबाइल सर्विस बाइक के माध्यम से क्षेत्र में जाकर अभी तक कोरोना वैक्सीन के डोज से वंचित लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतवार रोस्टर के अनुसार एक पंचायत में एक टाइगर मोबाइल बाइक पर एक वैक्सीनेटर और एक वेरिफायर की टीम पूरे पंचायत में भ्रमण करेंगे, ताकि सभी लोगों को कोरोना का टीका लग सके।

-------------------- पहले और दूसरे डोज वालों को दिए जाएंगे
केयर इंडिया के डीटीओ आन तबरेज आलम ने बताया कि सोमवार को सदर सहित सभी प्रखंड क्षेत्रों में पंचायत वार रोस्टर के अनुसार प्रत्येक पंचायत में एक-एक टाइगर मोबाइल बाइक पर एक वैक्सीनेटर और एक वेरिफायर की टीम कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रवाना हुई। पंचायत के सभी गांवों में जाकर दीपावली और छठ महापर्व पर घर आने वाले सभी प्रवासी सहित वैसे लोग किसी कारणवश अभी तक कोरोना वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं ले पाए हैं उन्हें वैक्सीन का पहला डोज लगाया जाएगा। साथ ही जिन्हें पहला डोज लगाए 84 दिन से ज्यादा हो गया है। वैसे लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा।

अन्य समाचार