नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया प्रखंड में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन कर दिया गया। नाम वापसी की प्रकिया के बाद प्रखंड क्षेत्र की नौ पंचायतों के लिए कुल 283 पदों के लिए 898 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इसमें तीन वार्ड सदस्य एवं 61 पंच प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध किया जाना है। नाम वापसी में मुखिया पद से पाली के विकास कुमार, शंकर पासवान, जैतपुर पंचायत से सुष्मिता कुमारी, रंजन देवी, रिमझिम देवी, लक्ष्मीपुर पंचायत से राजेश महतो एवं पूजा देवी, खुटहा पश्चिमी पंचायत से पुष्पा देवी, खुटहा पूर्वी से शानू शेखर एवं डुमरी पंचायत से गुलशन कुमार, सरपंच पद में जैतपुर पंचायत से कोमल भारती एवं नीतू कुमारी, खुटहा पूर्वी पंचायत से मनीष कुमार, पंसस पद से लक्ष्मीपुर पंचायत से ममता देवी, वार्ड सदस्य पद से लक्ष्मीपुर पंचायत से आशा देवी, एजनिघाट पंचायत से जय मां देवी, लक्ष्मीपुर पंचायत से राजेंद्र प्रसाद चौरसिया एवं पंच पद से खुटहा पूर्वी पंचायत से रिकू देवी एवं जैतपुर पंचायत से राजेश कुमार ने अपना वापस ले लिया। जानकारी के अनुसार बड़हिया प्रखंड में एक जिला परिषद सदस्य सहित नौ पंचायतों के लिए नौ मुखिया, 13 पंसस, नौ सरपंच, 126 वार्ड सदस्य एवं 126 पंच के लिए 29 नवंबर को चुनाव होना है। विभिन्न पदों के लिए कुल 918 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया था। इसमें नौ पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 92, सरपंच पद के लिए 46, पंसस पद के लिए 76, वार्ड सदस्य पद के लिए 502 एवं पंच पद के लिए 202 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाया था। इसमें एक पंच अभ्यर्थी का नामांकन रद हो गया था।


अन्य समाचार