प्रखंडों में पूर्व संध्या पर खूब हुई खरीदारी

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : दीपावली पर्व को लेकर खड़गपुर बाजार की रौनक बढ़ गई है। पूजन सामग्री की दुकान, इलेक्ट्रानिक दुकान, पटाखे की दुकान, गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की दुकान पर खरीदारों की भीड़ काफी बढ़ गई है। दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में कई अस्थाई दुकाने लगाई गई है। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से अधिक संख्या में खरीदारी करने पहुंचे लोगों के कारण मुख्य बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोग सड़कों पर चलने की जगह रेंगते नजर आ रहे हैं। घरों की साज सज्जा के लिए आर्टिफिशियल फूल मालाओं की खरीदारी कर रहे हैं। फूल मालाओं की दुकान पर अधिक संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। ---------------------------- रंगोली प्रतियोगिता में येलो हाउस का दबदबा संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : प्रखंड के पहाड़पुर गांव स्थित स्पीड स्कूल आफ एजुकेशन मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में रेड, ब्लू और येलो हाउस के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यालय की शिक्षिका जूही कुमारी, रिमझिम कुमारी और स्मिता कुमारी की कुशल देखरेख में विभिन्न हाउस के बच्चे-बच्चियों ने अबीर गुलाल के प्रयोग के साथ आकर्षक और मनमोहक रंगोली बनाई। निर्णायक मंडल के सदस्यों में कुणाल कुमार, हरेंद्र कुमार और कल्पना कुमारी ने विभिन्न हाउस के बच्चे-बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन करते हुए अपने-अपने अंक बांटे। रंगोली प्रतियोगिता में आकर्षक और खूबसूरत रंगोली के लिए येलो हाउस को प्रथम, रेड हाउस को द्वितीय जबकि ब्लू हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के निदेशक विक्रम सिंह एवं प्रबंध निदेशक उजीत कुमार ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने कहा अधर्म पर धर्म का विजयोत्सव ही दीपोत्सव का पर्व है। -------------------------------------- बरियारपुर में चहल-पहल संवाद सूत्र बरियारपुर ( मुंगेर) : प्रखंड में दीपावली व काली पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है। बाजार में मंहगाई का असर दिख रहा है। घरों को रंगीन झालरों से सजाने का काम जारी है। बाजार में पटाखा के कुछ दुकान खुले हैं, लेकिन खरीददार कम हैं। पटाखा की बिक्री करने वाले दुकानदार संजीत कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में अधिक गिरावट आई है। काली पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों में मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।छठ पर्व को लेकर ग्रामीण में काफी खुशी है।


अन्य समाचार