पलासी में लापता वार्ड सदस्य प्रत्याशी का शव बरामद

संसू, पलासी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के दीपनगर बरपटिया बधार स्थित खेत में बीते गुरुवार संध्या एक शव बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त स्वजनों द्वारा दो दिनों से लापता नकटाखुर्द पंचायत के दीपनगर वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य प्रत्याशी जगदीश ठाकुर(55 वर्ष) के रूप में की गयी। स्वजनों ने चुनावी रंजिश को लेकर अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है। बताया गया है कि उक्त वार्ड सदस्य प्रत्याशी बीते मंगलवार को चुनाव चिन्ह (प्रतीक चिह्न) लेने पलासी गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा था। सूचना पाकर पलासी थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार, अवर निरीक्षक शाहजहां खां सहित अन्य पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। इस मामले में उक्त मृतक वार्ड सदस्य प्रत्याशी के पुत्र रोहित कुमार ठाकुर के आवेदन पर पलासी थाना में तीन नामजद सहित अन्य को आरोपित किया गया है। जिनमें दीपनगर गांव के महेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर व अवधेश ठाकुर को आरोपित किया गया है।


इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम ²ष्टया गला दबा कर व मुंह दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। वहीं घटना की सूचना पर एस डी पी ओ पुष्कर कुमार ने पलासी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो नामजदों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस हत्या के अन्य विन्दुओं पर भी जांच कर रही है, दोषी बख्शे नहीं जायेंगे? दर्ज मामले में सूचक बने मृतक के पुत्र ने उल्लेख किया है कि उनके पिता जगदीश ठाकुर नकटाखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य प्रत्याशी थे। इसी के तहत बीते शुक्रवार अपराह्न करीब दो बजे वे चुनाव चिन्ह (प्रतीक चिह्न) लेने पलासी गये थे। करीब साढ़े पांच बजे संध्या समय एक अनजान नम्बर से फोन आया, जिसमें पिताजी ने कहा कि घर आने में देरी होगी? रात्रि करीब दस बजे तक उनके नहीं लौटने पर उक्त अनजान नम्बर पर फोन किया, तो ब्लाक मिला। तत्पश्चात खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि उक्त नामजदों ने पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर सहयोगियों की मदद से अपहरण कर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बधार स्थित बैर पेड़ के नीचे फेंक दिया।

अन्य समाचार