सहरसा के महिषी में मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, फर्जी वोटिंग रोकने की मांग

सहरसा। महिषी प्रखंड क्षेत्र में 29 नवंबर को होने पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा जारी मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत बड़े पैमाने पर मिल रही है। ऐसे गलत मतदाताओं के नाम पर मतदान रोकने की मांग भी उठने लगी है।

इस संबंध में पस्तवार पंचायत के वार्ड नं. 02 निवासी टुनटुन पासवान ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन देकर ऐसे गलत मतदाताओं के नाम पर मतदान को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। बीडीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मतदान केंद्र संख्या 121 पर जिन 18 मुस्लिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं वो इस पंचायत के निवासी नहीं हैं। जबकि मतदान केंद्र संख्या 120 पर आठ मतदाताओं के नाम ऐसे हैं जिनकी पहचान इस पंचायत के लोगों द्वारा नहीं किया जा सकी है। उन्होंने ने दावा किया है कि इन गलत मतदाताओं के नाम पर सुधार के दौरान भी उनके द्वारा आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करवायी गयी थी बावजूद ऐसे मतदाता की जांच कर सूची से नाम नहीं हटाया जाना पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने की मंशा को दर्शाता है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलाही ,महिषी उत्तरी ,सिरवार विरवार सहित कई पंचायतों के मतदाता सूची में भी कई मृत मतदाताओं के नाम ,एक ही मतदाता के एक से अधिक मतदान केंद्र पर मौजूद होने एवं एक ही मतदाता सूची में कई कई मतदाता के नाम दुबारा होने जैसी शिकायत प्रत्याशियों द्वारा की जा रही है।

------
क्या कहते हैं बीडीओ
-----
इस संबंध में बीडीओ विनय मोहन झा ने बताया कि मतदाता सूची में अब किसी प्रकार का सुधार करना संभव नहीं है। गलत मतदाताओं को मतदान से रोकने के लिए इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर बायोमीट्रिक की व्यवस्था की गई है।

अन्य समाचार