दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति घायल

पूर्णिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के समीप शनिवार की देर रात्रि दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया। बताते चलें कि बेलौरी चौक के समीप काली पूजा को लेकर मूर्ति स्थापित कर पूजा कार्यक्रम व मेला का आयोजन किया गया था। वही मेला कमेटी के सदस्य मंदिर प्रांगण में सोए हुए थे उसी बीच 25 से 50 की संख्या में पहुंचे लोगों ने कमेटी के सदस्यों पर हमला कर दिया। जिसके बाद कमेटी के सदस्य किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे । घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत भी किया गया है। वहीं घायल अनिमेष मंडल ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। वहीं उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि मैं शनिवार की देर रात्रि चार से पांच कार्यकर्ता के साथ पूजा पंडाल में सोया हुआ था। अचानक 20 से 50 की संख्या में बेलौरी निवासी गौरव साह, रजनीकांत शाह चंद्रकांत गुप्ता गोविद कुमार, राहुल यादव, आदर्श सिंह, अन्य लोगों के साथ पूजा पंडाल में घुसा और गाली गलौज करते हुए अचानक लाठी डंडे से मेरे ऊपर हमला कर दिया जिससे मेरा हाथ टूट गया मेरे साथ पंडाल में सोए कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट क्या जिसके बाद हम लोग शोर मचाए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल प्रशासन को दिया मौके पर प्रशासन के पहुंचने पर वह लोग वहां से फरार हो गए तब इलाज कराने के बाद थाना में आकर लिखित आवेदन दिए हैं। वहीं थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

61 हजार से अधिक लोगों ने लगाया टीका, पर्व के मौके पर चल रहा विशेष अभियान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार