रेलवे ट्रैक किनारे के छठ घाटों की सुरक्षा कड़ी



मोतिहारी । मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर कांटी से मझौलिया के बीच रेलवे लाइन के किनारे 11 छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। पूजा के दौरान छठ घाटों के करीब पहुंचने पर निर्धारित तय गति से सीटी बजाते हुए गुजरेगी। जबकि रेल फाटकों पर रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती होगी। ताकि श्रद्धालुओं के साथ कोई हादसा न हो सके। सुरक्षा व्यवस्था में जिला पुलिस भी सहयोग करेगी। समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त अरविद कुमार लाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर रेलखंड के आरपीएफ पोस्ट कमांडरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश मिलने के बाद पोस्ट कमांडरों ने इस बाबत अपने पोस्ट प्रभारियों को रेलवे ट्रैक के करीब सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को कहा है। बता दें कि सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेलखंड के कांटी से मझौलिया और सुगौली से रामगढ़वा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के करीब 11 घाटों को चिन्हित किया है, जहां 25 से 30 मीटर के दायरे में छठ की पूजा की जाती है। छठ पूजा के दौरान जहां रेल ट्रैक से लोग गुजरते हैं, वहां खास सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कॉशन लगाकर ट्रेन की गति को नियंत्रित किया जाएगा। बता दें कि गत वर्ष 7 नवंबर 2016 को छठ पूजा के दौरान किशनपुर- रामभद्रपुर गांव के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे छठ घाट पर रेलवे ट्रैक पार कर जा रहे कई श्रद्धालु स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए थे। उक्त घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर चौकस है। ------- रेल लाइन के किनारे चिन्हित छठ घाट - सेमरा- सुगौली स्टेशन के बीच 184/0-1 किलोमीटर के समीप - सेमरा स्टेशन के 176/10-11 किलोमीटर के समीप - बापूधाम मोतिहारी-जीवधारा के 159/0-10 किलोमीटर के समीप - जीवधारा - पीपरा के 147/0-1 किलोमीटर के समीप - नरियार -मोतीपुर के 107/5-6 किलोमीटर के समीप - कांटी स्टेशन के 98/7-8 किलोमीटर के समीप - सुगौली - मझौलिया के 194/4-5 किलोमीटर के समीप - परसा हाल्ट के 191/2-3 किलोमीटर के समीप - सुगौली -धरमिनिया के 24/9-25 किलोमीटर के समीप - रामगढवा - धरमिनिया के 15/3-4 किलोमीटर के समीप - रामगढवा - धरमिनिया के 17/3-4 किलोमीटर के समीप

अन्य समाचार