सीओ को शराब की बोतल गिफ्ट करने मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

मधुबनी । सीओ को शराब की बोतल गिफ्ट करने के मामने में रविवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकीसीओ पंकज कुमार सिंह के आवेदन पर दर्ज हुई है। इसमें लखनौर थाना के दैयाखड़वार गांव निवासी निम्न वर्गीय लिपिक साकेत कुमार सिंह, दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना अन्तर्गत कमहार पोखर गांव निवासी राजस्व कर्मचारी चन्द्रशेखर यादव तथा भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख गांव निवासी ललन मिश्र उर्फ सुदर्शन मिश्र को नामजद किया गया है। अपने आवेदन में सीओ ने कहा है कि तबियत खराब होने के कारण वे अपने सरकारी आवास में आराम कर रहे थे। शाम को साकेत का फोन आया कि सर गेट पर खड़े हैं, दरवाजा खोलिए। गेट पर आया तो तीनों को देखने से लगा कि सबों ने जमकर शराब पी रखी है। सभी लड़खड़ा रहे थे। उन्हें बाद में आने को कहा, लेकिन साकेत हाथ में रखा एक सामान बार-बार रख लेने का आग्रह करता रहा। कह रहा था सर गिफ्ट है रख लिजिए। जिसे लेने से उन्होंने इंकार कर दिया। बाद में इनलोगों के वापस नहीं जाने पर पुलिस को फोन किया। पुलिस आने की भनक पाते ही तीनों भागने की तैयारी में थे। इतने में पुलिस आ गई और तीनों को पकड़ लिया। बता दें कि इस मामले को लेकर मधेपुर में लोग सकते में हैं। अंचल के स्टाफ के दुस्साहस की चर्चा जोरों पर है। ललन मिश्र मधेपुर में ही रहते हैं और उनके मकान में राजस्व कर्मचारी अपना कथित कार्यालय चलाते हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


अन्य समाचार