आठ लीटर देसी शराब के साथ चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, गलगलिया, (किशनगंज) : गलगलिया पुलिस शराब के कारोबारियों की धरपकड़ करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई चिह्नित जगहों पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की। छापेमारी के उपरांत जब बिरानगच्छ के रास्ते से पुलिस लौट रही थी, तभी बंगाल-बिहार सीमा के मारुति चाय बगान के समीप चार लोगों को बंगाल की ओर से आते देखा गया, जिसमें से दो लोग पांच लीटर के गैलन हाथ में लिए चले आ रहे थे और बाकी दो लोग शराब के नशे में धुत दिखे।


पुलिस की गाड़ी देख चारों भागने लगे मगर पुलिस ने चारों को खदेड़ कर दबोच लिया। हाथ में लिए गैलन को खोलकर देखा गया तो उसमें से शराब की बदबू आ रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में सुनील मरांडी पिता बाबूलाल मरांडी साकिन बीरान गच्छ, बिशु मुर्मू पिता स्व. सोम मुर्मू साकिन बेसरबाटी के रूप में पहचान हुई और शराब के नशे में धुत दो लोगों ने रमजान अंसारी पिता जियाउद्दीन अंसारी साकिन शिकारी बस्ती सभी थाना गलगलिया एवं राकेश कुमार मंडल पिता कृपाल मंडल साकिन पिपरीथान थाना कुर्लिकोट सभी जिला किशनगंज बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गैलन से कुल आठ लीटर देशी शराब बरामद हुई है। जबकि दो लोग रमजान एवं राकेश शराब का सेवन किए हुए थे, जिनका ठाकुरगंज हास्पिटल में मेडिकल कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हो गई। पकड़े गए चारों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार