छठ घाटों पर तैनात रहेगी क्विक रिस्पांस टीम

-सादे लिबास में तैनात होंगे पुलिसकर्मी संवाद सहयोगी, किशनगंज: छठ पर्व के दौरान जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसपी कुमार ने बताया कि छठ घाटों की सुरक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। छठ घाटों में पूर्व से ही निगरानी बरती जाएगी।

चिन्हित छठ घाटों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। सभी छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व बल तैनात रहेंगे। देवघाट खगड़ा, डेमार्केट, ओदरा सहित महत्वपूर्ण घाटों पर अस्थायी कंट्रोल रूम की स्थापना की जाऐगी। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले छठ घाटों की सूची भी तैयार की जा रही है। ऐसे सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करना होगा। एसपी ने बताया कि अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले घाटों में क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम लगातार सतर्क रहेगी। घाटों में आग से बचाव के लिए अग्निशमन दस्ता भी तैनात किया जाएगा। भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। छठ घाटों में नाव के परिचालन पर भी प्रशासन व पुलिस की नजर रहेगी, जिससेकि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार न हो सकें। एसपी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पर्व के दौरान जिले की आपसी सद्भाव को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। इसलिए पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है। साइबर सेल इंटरनेट मीडिया पर नजर रखेगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आठ लीटर देसी शराब के साथ चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार