नहीं शुरू हुई घाटों की सफाई, परबत्ता अंचल प्रशासन नींद में



संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा घाट समेत परबत्ता प्रखंड के अधिकांश घाटों की स्थिति दयनीय है। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भी घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिग आदि अब तक नहीं की गई है। जबकि महापर्व का अनुष्ठान आज सोमवार से शुरू हो जाएगा। अंचल प्रशासन कुंभकरणी नींद में है। जबकि बीते शनिवार को गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन व एसडीपीओ मनोज कुमार ने गंगा घाटों का जायजा लेने बाद अंचल प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिया। परंतु, स्थिति जस की तस है। रविवार को समाचार लिखे जाने तक किसी भी घाट पर स्थानीय प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों की सुविधा हेतु साफ-सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया था। अगुवानी गंगा घाट, नयागांव घाट, तेमथा करारी गंगा घाट, कन्हैयाचक घाट, रुपौहली घाट आदि घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। लेकिन अंचल प्रशासन की सुस्ती समझ से पड़े है। पूर्व में घटित घटनाओं से भी अधिकारी सीख नहीं ले रहे हैं। न तो किसी घाट पर अभी तक साफ- सफाई को लेकर कुछ किया गया है और ना ही जल मापक निशान ही लगाया गया है। बैरिकेडिग भी नहीं किया गया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास, सामाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार, सीपीआइ के अंचल मंत्री कैलाश पासवान आदि ने कहा कि स्थानीय अधिकारी का रवैया आश्चर्यजनक है। पूर्व में अ‌र्घ्य देने के दौरान हुई है घटना वर्षों पहले छठ पूजा के अवसर पर अ‌र्घ्य देने के दौरान अगुवानी गंगा घाट में डुमरिया बुजुर्ग की सगी बहनें नदी की धारा में बह गई थी। इसके अतिरिक्त भी कई छिटपुट घटनाएं अ‌र्घ्य के समय हो चुकी है। परबत्ता सीओ अंशु प्रसून ने कहा कि सोमवार की सुबह से द्रूत गति से कार्य होगा। श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

अन्य समाचार