टीकारामपुर गोलीकांड में 11 पर मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी

संवाद सूत्र, मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र टीकारमपुर दियारे में रविवार को हुई गोलीबारी मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष के जमीन मालिक मनीष कुमार ने सुनील राय सहित 10 अज्ञात को आरोपित बनाया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को दियारे के कई क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी की, पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। गोलीबारी मामले में सभी फरार चल रहे हैं। घटना के बाद दूसरे दिन भी दियारे के लोग सहमे रहे। हर दिनों की अपेक्षा सोमवार को कम संख्या में किसान दियारा गए। एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, दियारा में दबंगों की एक नहीं चलेगी। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। दरअसल, रविवार को जमीन पर कब्जा करने को लेकर घुड़सवार बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा राउंड हवाई फायरिग की थी। सभी बदमाश मनीष कुमार की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे, मनीष के विरोध करने पर बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। हालांकि, गोली से कोई जख्मी नहीं हुआ था। मुफस्सिल थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि टीकारामपुर के बनारसीराय टोला में गोलीकांड को लेकर मनीष कुमार ने केस दर्ज कराया है। घटना की वजह सुनील राय और मनीष कुमार के बीच जमीन विवाद है। टीकारामपुर पिकेट की पुलिस दियारे में कैंप कर रही है। दूसरी ओर मुफस्सिल पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी कुंदन कुमार को टीकारामपुर के धौताल महतो टोला से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुंदन कुमार कई मामलों में फरार चल रहा था। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।


अन्य समाचार