36 घंटे बाद पुल के नीचे मिला लड़की का शव, स्वजनों में मचा कोहराम

मधुबनी । भारत-नेपाल सीमा के समानांतर निकलने वाली धौंस व जमुनी नदी के संगम तट पर प्रखंड के अखरहरघाट में शनिवार को डूबनी लड़की का शव 36 घंटे बाद बरामद हुआ। रविवार की देर शाम ब्रह्मपुरी पुल के नीचे लड़की का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। शव की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी राम एकबाल यादव की 16 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी के रूप में हुई है। बता दें कि शनिवार को नदी में स्नान करने गई तीन लड़कियां अचानक डूब गई। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से दो लड़कियों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक लड़की लापता थी जिसका कोई पता नहीं चल सका था। उसके बाद से ही नदी में लड़की की तलाश की जा रही थी। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह भैया दूज के अवसर पर अखरहरघाट के संगम तट पर स्नान करने हरलाखी थाना क्षेत्र के पनसलवा निवासी राम एकबाल यादव की 16 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी, साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा निवासी ननटून यादव की 16 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी व पनसलवा गांव के ही इंद्रजीत यादव की 14 वर्षीय रूबी कुमारी जमुनी नदी में स्नान करने बीच पानी में चली गई। गहराई अधिक होने के कारण तीनों डूबने लगी। लड़कियों को डूबता देख नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने कूदकर लड़कियों की जान बचाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने मनीषा कुमारी व रूबी कुमारी को तो सकुशल नदी के बाहर निकाल लिया, लेकिन राम एकबाल यादव की बेटी सविता कुमारी को नहीं बचा सके। इसके बाद मधवापुर व साहरघाट थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष गया सिंह व साहरघाट रामचंद्र चौपाल मौके पर पहुंचे और गोताखोर के माध्यम से कई घंटों तक पानी में लड़की की तलाश की गई। पूरे दिन लड़की का कोई पता नहीं चल सका। इधर, करीब 36 घंटे बाद एसएसबी कैम्प अखरहरघाट से पश्चिम उतर दिशा में सीमा विकास से निर्माणाधीन सड़क में पड़ने वाले पूल के नीचे कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा। सूचना मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल व अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा था। बता दें कि कुछ दिन बाद लापता लड़की का विवाह भी तय हुआ था। इधर, नदी से बाहर निकाली गई दोनों लड़कियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिया जाएगा। मौके पर मौजूद जदयू नेता युगलकिशोर यादव, समाजसेवी बेचन सहनी, रौशन नायक व शम्भू कुमार यादव समेत लोगो ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है।


अन्य समाचार