शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया ) विगत कुछ वर्षों से जाड़े के महीने में सन्ध्या वेला में ग्रामीण क्षेत्रों में शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंन्ट की शुरुवात हुई है । कम समय में 10 ओवर का खेल रोमांचकारी भी होता है और लोगों का मनोरंजन भी होता है। रविवार की संध्या प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरीरा के वार्ड संख्या 11 खजुड़बाड़ी में दो दिवसीय शार्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हरिरा के पूर्व मुखिया सुदामा सिंह व जन अधिकार पार्टी छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष मिट्ठू मार्शल द्वारा फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया ने कहा कि इस प्रकार के खेल में युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देने की जरूरत है। उसे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने की वकालत की। वहीं जाप छात्र जिला उपाध्यक्ष श्री मार्शल ने बताया युवा के कंधे पर ही राष्ट्र का कल का भविष्य आधारित है। उन्होंने बताया कि युवाओं में अनुशासन हो शिष्टाचार हो वहीं देश हित में उठाये गये कदम को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी हो आवश्यक है । खेल से मनोरंजन के साथ अनुशासन का पाठ भी सीखने का अवसर प्राप्त होता है । इसलिए युवाओं को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद समेत समाजिक गतिविधि में भी भाग लेना चाहिये। दो दिवसीय शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट में खजुरबाड़ी क्रिकेट टीम टास जीतकर मधुबनी की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया । मधुबनी की टीम बल्लेबाजी करते हुए कुल छह ओवर में चार विकेट गंवाकर 77 रन का लक्ष्य रखा। जिसका सामना करने उतरी खजुड़बाड़ी की टीम ने महज 5 ओवर तीन गेंद में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की । मौके पर प्रेम कुमार उर्फ सोनू सिंह, सोनू सरकार, रंजित कुमार, शंभु सिंह, अजित कुमार, विष्णुदेव सिंह, सचिन सिंह, राकेश कुमार, टीपू सुल्तान, सुमन, सूरजमजय सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।


अन्य समाचार