शराब धंधेबाजों के 67 संभावित ठिकानों पर फिर छापा, 21 गिरफ्तार

बेतिया। नौतन के दक्षिणी तेल्हुआ की घटना के बाद शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब धंधेबाजों के 67 संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। एसपी ने बताया कि देशी, चुलाई शराब निर्माण, शराब की बिक्री, भंडारण, शराब तस्करी पर रोकथाम, मद्य निषेध से संबंधित पूर्व में दर्ज कांडों के फरार, वांछित और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सोमवार को 67 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष अभियान में 127 लीटर शराब, दो गैस सिलिडर, शराब बनाने के उपकरण, बालू लदा एक ट्रेक्टर जब्त किया गया है। जबकि 400 लीटर कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट किया गया। एसपी ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस के कड़े तेवर और पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई के बाद शराब धंधेबाजों में हड़कंप की स्थिति है। विशेष अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों में पुलिस सैकड़ो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के कड़े तेवर के बाद कुछ धंधेबाजों ने तो अब इस धंधे से तौबा करने का मूड बना लिया है। इधर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 41 वाहन चालकों से 21500 रुपये व सार्वजनिक जगहों पर मास्क नही लगाने वाले 9 लोगों से जुर्माना के रूप में 450 रुपये की वसूली की है।


-------------------
शराब मामले में फरार दो धंधेबाज गिरफ्तार
नौतन, संवाद सूत्र : जहरीली शराब पीने से सोलह लोगों की हुई मौत के घटना के बाद नौतन पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी अभियान तेज कर दी है। पुलिस की दबिश को देख शराब धंधेबाज और शराबियों में हडकंप मच गया है। बीते रात पुलिस ने शराब के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। वे पुलिस को चकमा देकर फरार थे। शराब धंधेबाज धुमनगर गांव के मुन्ना राम और मंगलपुर के नरेश पासवान है। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में इलाके में शराब धंधेबाज की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। गांव में तैनात चौकीदारों को यह निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में कहीं से भी शराब बिक्री की शिकायत मिली तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर गांव के चौकीदारों ने शराब बिक्री करने वाले को हिदायत देना शुरू कर दिया है कि शराब बिक्री की तो जेल जाना पडेगा।गाँव में शराब बिक्री करने वाले की सूची बनाकर थाने को सौंपने में चौकीदार जुटे हुए है।

अन्य समाचार