एकल नामांकन के कारण 43 पंच निर्विरोध निर्वाचित

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम में पंचायत चुनाव को लेकर कुल 43 सीटों पर पंच व एक सीट पर वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उषा कुमारी ने बताया कि पंच के 33 पद पर एकल उम्मीदवार का नामांकन रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। वहीं वार्ड सदस्य के भी एक पद पर एकल नामांकन रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हुआ। बीडीओ ने बताया कि ठुठी मोहनपुर पंचायत की वार्ड नंबर सात से वार्ड सदस्य पद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पंच पद से हरदिया पंचायत की वार्ड नंबर चार, पांच, सात, आठ, नौ एवं 10 में एकल नामांकन रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वहीं चौथम पंचायत की वार्ड नंबर आठ एवं 12 में निर्विरोध पंच चुना गया। जबकि पश्चिमी बौरने पंचायत की वार्ड नंबर 10, मध्य बौरने पंचायत की वार्ड नंबर चार, सात, आठ, 10 एवं 14 में पंच का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पूर्वी बौरने पंचायत की वार्ड नंबर 11 एवं 12, ठुठी मोहनपुर पंचायत की वार्ड नंबर चार, 12, 16 एवं सात में पंच पद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वहीं रोहियार पंचायत की वार्ड नंबर तीन, चार, छह, आठ, 10, 12 एवं 13 में पंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए। बुच्चा पंचायत की वार्ड नंबर चार, आठ एवं नौ, सरसवा पंचायत की वार्ड नंबर एक, पांच, सात, आठ एवं नौ में पंच का एकल नामांकन था। जिस कारण यहां से निर्विरोध पंच चुने गए। धुतौली पंचायत की वार्ड नंबर 12 एवं 19 के अलावा नीरपुर पंचायत की तीन, सात एवं 10, पिपरा पंचायत की वार्ड तीन, सात एवं आठ में पंच के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।


अन्य समाचार