आरके कालेज में बाबूबरही एवं अंधराठाढ़ी प्रखंडों की मतगणना कल

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के छठे चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों बाबूबरही एवं अंधराठाढ़ी की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में 13 नवंबर की सुबह आठ बजे से शुरू किया जाएगा। शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी मतगणना के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां प्राय: पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्रों के सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मतगणना कार्य से जुड़े प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, बाबूबरही एवं अंधराठाढ़ी प्रखंडों के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों, मतगणना कर्मियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं।


गौरतलब है कि बाबूबरही एवं अंधराठाढ़ी प्रखंडों के कुल 530 बूथों पर बीते तीन नवंबर को मतदान कराया गया था। बाबूबरही एवं अंधराठाढ़ी प्रखंडों से 1,901 महिला सहित कुल 3,655 उम्मीदवार अपनी-अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे। जिस कारण दोनों प्रखंडों के विभिन्न पदों के 3,655 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इन दोनों प्रखंडों के सभी उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला मतगणना के दिन 13 नवंबर की देर रात तक हो जाएगा। -------------------------- अंधराठाढ़ी के 1704 एवं बाबूबरही के 1951 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल :
बाबूबरही व अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्रों से कुल 3,655 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 1,901 महिला एवं 1,754 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। अंधराठाढ़ी प्रखंड में कुल 1,704 उम्मीदवार में 802 पुरुष व 902 महिला उम्मीदवार शामिल है। बाबूबरही प्रखंड में कुल 1,951 उम्मीदवार में 999 महिला एवं 952 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। --------------------------
किस प्रखंड में किस पद के लिए कितने उम्मीदवार की किस्मत दांव पर :
अंधराठाढ़ी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 21 पुरुष व 10 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 80 पुरुष व 72 महिला, मुखिया पद के लिए 85 पुरुष व 81 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 454 पुरुष एवं 531 महिला, सरपंच पद के लिए 61 पुरुष व 42 महिला और वार्ड पंच पद के लिए 101 पुरुष एवं 166 महिला चुनाव मैदान में हैं। वहीं बाबूबरही प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 35 पुरुष व दो महिला, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 83 पुरुष व 83 महिला, मुखिया पद के लिए 79 पुरुष व 92 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 527 पुरुष एवं 563 महिला, सरपंच पद के लिए 64 पुरुष व 57 महिला और वार्ड पंच पद के लिए 164 पुरुष एवं 202 महिला चुनाव मैदान में हैं। लिहाजा उक्त सभी उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है।
----------------------------

अन्य समाचार