यहां बहती है शराब की नदी

जागरण टीम, बेलदौर (खगड़िया): बिहार में शराबबंदी के बावजूद बेलदौर में शराब की नदी बह रही है। शराब तस्करों का हौसला बुलंद है। समय-समय पर पुलिस और उत्पाद विभाग कार्रवाई करती है, परंतु शराब तस्कर बाज नहीं आते हैं। बेलदौर प्रखंड के सुदूरवर्ती बारुण गांव कोसी नदी किनारे बसा हुआ है। सूत्रों के अनुसार दुर्गम भूगोल के कारण यहां यत्र- तत्र देसी शराब तैयार की जाती है। जबकि विदेशी शराब नाव के सहारे गांवों तक पहुंचती है। पुलिस को जब तक भनक लगती है तब तक शराब तस्कर अपनी मंशा को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। 11 जून को 264 लीटर विदेशी शराब हुई थी बरामद बेलदौर पुलिस ने पनसलवा पुरानी जीरो माइल स्थित खंडहर पड़े एफसीआइ गोदाम में छापेमारी कर गोदाम में रखे 26 पेटी लगभग 234 लीटर विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब किसकी थी, पुलिस अब तक पता ही लगा रही है। नवंबर 2019 बेलदौर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली पर लोड भारी मात्रा में अलग-अलग किस्म की 524 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार तस्कर चौथम थाना के नवादा गांव निवासी संजय सिंह, सुपारी सिंह एवं सकरोहर गांव निवासी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था। शराब बरामदगी की अन्य घटनाएं


दूसरी ओर 17 जून 2021 को पीकअप पर लदे 333 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने जप्त की। वाहन के चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार किया गया। 11 मार्च को 797 लीटर विदेशी शराब के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया गया। बेलदौर पुलिस ने बारुण गांव निवासी इंदल सिंह के घर के अंदर बने तहखाना से छापेमारी कर 797 लीटर विदेशी शराब एवं तीन किलो 800 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी इंदल सिंह व उसकी पत्नी शोभा देवी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 10 अक्टूबर को बेलदौर पुलिस ने बेला नौवाद गांव के शराब तस्कर गुलशन शर्मा एवं रोबिन शर्मा के घर पर छापेमारी कर 830 लीटर विदेशी शराब बरामद की। कोट किसी भी सूरत में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार अभियान चलाकर शराब बरामद की जा रही है। तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, बेलदौर

अन्य समाचार