अभयपुर में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी, मची खलबली

संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : पीरी बाजार क्षेत्र के अभयपुर में अतिक्रमण की विकराल होती समस्या गंभीर चिता का विषय है। अतिक्रमण यहां के लोगों के लिए असुविधा पैदा कर रहा है। इससे गांव की सूरत भी खराब हो रही है। अतिक्रमण के कारण हो रही असुविधा के मद्देनजर हर स्तर से इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे की समस्या से परेशान होकर कसबा के दिनेश सिंह ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने को लेकर आवेदन दिया था। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करते हुए तत्काल सड़क की मापी का आदेश अंचल कार्यालय को दिया। साथ ही समस्या के समाधान के लिए दो महीने का वक्त शिकायतकर्ता से लिया। इधर प्राप्त आदेश के आलोक में सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद ने कसबा की सड़क की मापी का आदेश अंचल अमीन को दिया। हालांकि मापी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है। कसबा के सिर्फ एक सड़क की मापी की गई है। जबकि कसबा महा मसुदन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को छोड़ दिया गया है। सड़क मापी के लंबे समय बीत जाने के बाद अतिक्रमणकारियों के विरोध में सूर्यगढा के अंचलाधिकारी ने नोटिस जारी किया है। अंचलाधिकारी ने चिह्नित किए अतिक्रमणकारियों को 16 नवंबर तक अपना पक्ष रखने का मोहलत दिया है। अंचलाधिकारी के कड़े रुख के बाद जहां लोगों में अतिक्रमण हटने की उम्मीद जगी है। वहीं अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। फिलहाल धरहरा-कजरा मुख्य पथ से पश्चिम कोरियारी के रास्ते शिव मंदिर तक जाने वाली सड़क में आठ अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। आगे मापी होने के बाद अतिक्रमणकारियों की संख्या में बढोत्तरी होगी।

पूर्वी सलेमपुर में काम हुआ नहीं, निकाल ली गई 80 लाख रुपये की राशि यह भी पढ़ें

अन्य समाचार