आज होगा फैसला, किसके सिर बंधेगा ताज और कौन होंगे निराश

रमेंद्र झा, संसू, कुर्साकांटा (अररिया ): छठे चरण के तहत तीन नवंबर को कुर्साकांटा प्रखंड में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शनिवार को जिला मुख्यालय में होने जा रहा है । चुनाव सम्पन्न होने के दस दिनों के उपरांत मतगणना, प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के लिए प्रतीक्षा और द्विविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दावों प्रतिदावों का दौर दस दिनों से चल रहा है। जोड़ घटा ही नही गुना भाग भी करने में लोग जुटे हुए हैं। प्रखंड के तेरह पंचायत में 13 मुखिया,18 समिति सदस्य ,175 वार्ड सदस्य,13 सरपंच 175 पंच तथा 2 जिला परिषद के भाग्य का फैसला आज होना है । सैकड़ों प्रत्याशी जो इस चुनावी मैदान में डटे है वो बेसब्री से परिणाम जानने के लिए बेताब हैं । परिणाम को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक ही नहीं मतदाताओं में भी उत्सुकता बनी हुई है। परिणाम जानने को लेकर 10 दिनों का लंबा इंतजार उनकी धड़कने बढ़ा दी है। कई पंचायतों में मुखिया एवं समिति सदस्य पद पर कड़ा मुकाबला चल रहा है । दावे भले प्रत्याशियों के समर्थक कुछ भी करें लेकिन आमलोगों में द्विविधा की स्थिति अब भी बनी है । सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद को लेकर इस चुनाव में मारामारी हुई , जहां अधिकांश वार्डों में आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी मैदान में डटे रहे । जिन्होंने पैसे भी खुलकर खर्च किये लेकिन परिणाम को लेकर अबभी सशंकित हैं । जो भी हो आज सभी द्विविधा या संशय का पटाक्षेप चुनाव परिणाम जानने के बाद हो जायेगा । लोगों के बीच यह भी चर्चा जोरों पर है कि जो विजयी प्रत्याशी होंगे वो खुशियां मनाएंगे ,और जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा वो गम मनाएंगे । लेकिन बात शायद यहीं तक सीमित रहे तो अच्छा है। तब आपसी विद्वेष और अशोभनीय घटना घटित नहीं हो यह सबका कर्तव्य बनता है । हारने वाले प्रत्याशी को यह समझना होगा कि यह लोकतंत्र है , जनादेश जो भी होता है उसे स्वीकार करना चाहिए ।


अन्य समाचार