सात दिनों में शराब के 493 अड्डों पर छापे, 161 धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया। नौतन के तेल्हु़आ गांव में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत के बाद बीते चार नवंबर से जिले में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है। पिछले सात दिनों में शराब के 493 अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान 161 धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि यह आंकड़ा चार नवंबर से दस नवंबर तक का है। अभी भी यह अभियान अनवरत जारी है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर शराब धंधेबाजों एवं शराबियों के प्रति पुलिस काफी सख्त हुई है। चूंकि प्रतिदिन की कार्रवाई की एसपी स्वयं मॉनीटरिग कर रहे हैं। ऐसे में थानेदारों के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है।


पंद्रह लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार बेतिया : नगर पुलिस ने लाल बाजार नुनिया टोली व अंबेडकर नगर में छापेमारी कर महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन उनके पास से 15 लीटर शराब जब्त हुआ है। नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष दारोगा संजय कुमार ने बताया कि जमादार अतिउल्लाह नट गश्ती में थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि अंबेडकर नगर में एक व्यक्ति अपने घर में शराब बनाकर बेच रहा है। उन्होंने वहां छापेमारी की तो लालू राम पकड़ा गया। उसके घर की तलाशी लेने पर तीन लीटर देसी शराब तथा शराब बनाने में प्रयोग होने वाला पाइप लगा दो टीना मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जबकि, जमादार पप्पू जी दुबे ने लाल बाजार नुनिया टोली में फुलमतिया देवी के घर पर शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान फुलमतिया भागने लगी। वहां मौजूद महिला सिपाही अनिषा कुमारी ने फुलमतिया को पकड़ लिया। फुलमतिया के दरवाजे पर एक बोरे में रखे प्लास्टिक के छह बोतल में 12 लीटर शराब बरामद हुआ।

अन्य समाचार