संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर रखें विशेष नजर : डीएम

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार रविवार को पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में बारी-बारी से बलथर, गोपालपुर, सिकटा, कंगली, मानपुर, इनरवा, भंगहा, मैनाटांड़ एवं पुरूषोतमपुर थानों में विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन अत्यंत ही जरूरी है। इसके लिए कारगर कार्रवाई करने को कहा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही अपराध कर्मियों के विरूद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।


समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पंचायत निर्वाचन के अवसर पर सिकटा एवं मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए मतदान 15 नवंबर को निर्धारित है। साथ ही मतों की गणना 17-18 नवंबर को सम्पन्न होगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने की जानकारी दी गई। उन्होंने निर्वाचन प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित के साथ ही ऐसे जगहों पर लगातार फुट मार्च, फ्लैग मार्च, दिन एवं रात में सघन पेट्रोलिग कराने को कहा। उन्होंने पीसीसीपी डिस्पैच की व्यवस्था, वाहनों की व्यवस्था, कलस्टर पर सुमिचित व्यवस्था ससमय करने का निर्देश दिया। ताकि ताकि परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य समाचार