इंसाफ के लिए सड़क से सदन तक करेले संघर्ष : शाहीन

समस्तीपुर। दिवंगत सफाई कर्मी राम सेवक राम के स्वजनों के साथ राजद मजबूती से खड़ा है। इंसाफ दिलाने के लिए पार्टी द्वारा सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा। उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कही। सफाई कर्मी की मौत मामले में पार्टी द्वारा गठित जांच टीम का नेतृत्व कर रहे विधायक ने राम सेवक राम के मौत की न्यायिक जांच कराने, पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वही रोसड़ा थाना में निर्दोष लोगों पर दर्ज प्राथमिकी संख्या 343/21 को वापस लेने की भी मांग सरकार से की। उक्त जांच दल ने पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सत्यविद पासवान एवं प्रखंड अध्यक्ष राम स्वार्थ यादव शामिल थे। मौके पर मृतक की विधवा को 11 हजार का चेक भी प्रदान किया गया।

सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा मतदान यह भी पढ़ें
------------------------
नरघोघी में मृतक के स्वजन से मिला राजद शिष्टमंडल
सरायरंजन, संस : प्रखंड के नरघोघी पंचायत अंतर्गत खैरवन टोला निवासी मृतक चंदन कुमार के परिजन से राजद का शिष्टमंडल मिला। शिष्टमंडल में राजद विधायक आलोक कुमार मेहता, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रणविजय साहू, पूर्व विधायक एज्या यादव आदि ने मिलकर सांत्वना दिया। राजद नेताओं कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है। यह सरकार की विफलता है। शराब की बिक्री होने से शराब माफियाओं का बोलबाला बढ़ गया है। अगर शराब बंद है तो बिहार में शराब कहां से आती है। शराब आती है तो यह पुलिस पदाधिकारियों के संरक्षण में आ रही है। शराब पीने से मरने वालों के समर्थन में हमलोग आन्दोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार