पूर्णिया : 10 पंचायत में करेंगे 76974 मतदाता 1143 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

पूर्णिया। सांतवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 76974 मतदाता 1143 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जलालगढ़ प्रखंड के दस पंचायत में करेंगे । सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को दिनभर अपने क्षेत्र में डटे नजर आए । आस्था के महापर्व छठ के बाद क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व को लेकर मतदाता भी अपने अधिकार के लिए तैयार हैं। क्षेत्र के सभी पंचायत में मतदाताओं का रुझान सामने आ रहा है । मतदाताओं के । रुझान किस उम्मीदवार के साथ है यह बताना उचित नहीं बल्कि मतदान का प्रयोग के लिए मतदाताओं का रुझान बन चुका है । मतदाता इस महापर्व में पहले मतदान करने का दावा किया है । जिसमें आधी आबादी की भूमिका सभी चरण के अनुपात की तरह नजर आ रही है । प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ लोकेंद्र यादव ने बताया कि आज होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । सभी मतदान केंद्र पर पोलिग पार्टी के बाद सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है । कहा कि क्षेत्र को दो जोनल में बांटा गया है । साथ ही दस पंचायत के लिए दस सेक्टर बनाया गया है । कुल 90 भवन में 133 मतदान केंद्र बनाया गया है । जिसमें एक मतदान केंद्र वाले 56 भवन, दो मतदान केंद्र वाले 28 भवन, तीन मतदान केंद्र वाले 6 भवन, 4 मतदान केंद्र वाले एक भवन हैं । इसमें विद्यालय में बनाया गया मतदान केंद्र की संख्या 95, पंचायत भवन में 9, सामुदायिक भवन में 3, मदरसा में 8 और आंगनबाड़ी केंद्र में 18 मतदान केंद्र बनाया गया है । वहीं आदर्श मतदान केंद्र की संख्या पांच है । मतदान केंद्र संख्या 44 मवि सौंठा, पंचायत भवन जलालगढ़ का मतदान केंद्र संख्या 63, आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़ का मतदान केंद्र संख्या 70, मतदान केंद्र संख्या 108 प्रावि रामदैली और मतदान केंद्र संख्या 118 आमवि सांपा में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है । वहीं 133 बूथ में 42 अतिसंवेदनशील और 91 संवेदनशील बूथ है । पंचायतवार अतिसंवेदनशील बूथ की संख्या डिमिया में 4, निजगेंहूंवा में 5, सरसौनी में 1, सौंठा में 1, चक में 6, जलालगढ़ में 5, दनसार में 6, एकम्बा में 5, रामदैली में 4 और हांसी बेगमपुर में 5 बूथ अतिसंवेदनशील है । प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 76974 मतदाताओं में 39748 पुरूष, 37220 महिला और 6 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिसमें डिमिया में 15 वार्ड में 7932 मतदाता, निजगेंहूंवा में 14 वार्ड में 8898, सरसौनी में 12 वार्ड में6659, सौंठा में 7 वार्ड में 5101, चक में 12 में 7019, जलालगढ़ में वार्ड 15 में 8435, दनसार में वार्ड 12 में 7311, एकम्बा में वार्ड 15 में 8721, रामदैली में वार्ड 11 में 7882 और हांसी बेगमपुर में वार्ड 14 में 9013 मतदाता शामिल है ।


अन्य समाचार