वोट की झपटमारी के लिए जहरीली शराब से मौत पर सियासत

बेतिया। मैं जहरीली शराब पीकर असमय परलोक सिधारने वाली मृत आत्मा हूं। बहुत सारी पारिवारिक जिम्मेदारियों को अधूरा छोड़ बुरी लत के कारण आकाल मौत को गले लगा लिया। मैं अपने कृत्य पर बहुत शर्मिंदा हूं। मेरी मौत पर आंसू बहाने वाले स्वजनों की हालत मुझसे देखी नहीं जा रही। मेरे कारण मेरे स्वजनों के आचरण पर भी वर्दीवाले संदेह कर रहे हैं। इनके डर से कईयों ने घर छोड़ दिया। इस पाप के कारण शायद मुझे कभी मोक्ष मिलेगी। क्योंकि खुद के साथ- साथ अपने स्वजनों के साथ भी मैंने दगा किया। मेरी गलती माफी के लायक नहीं। पर, अभी के हालात को देख मुझे अफसोस होता है कि मैं जिस समाज का हिस्सा था, वहां मौत पर भी सियासत होती है। वोट की झपटमारी के लिए मेरे स्वजनों के दर्द पर मरहम लगाने के बजाय कुरेदा जा रहा है। मरहम के रूप में मेरे स्वजनों को 2000, 5000 एवं 11000 के नोटों के बंडल थमाए जा रहे हैं। कोई मुआवजे की बात करता है तो कोई मेरे आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाने की। इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन तक चलाने की बात हो रही है। कोई नोट की गड्डी थमाकर अपनी ताकत बढ़ाने (वोट देने) का आश्वासन मांग रहा है। ऐसा नहीं, कि वोट की सियासत सिर्फ विपक्षी कर रहे हैं। सत्ताधारी भी उसी धूरी के इर्द-गिर्द हैं। जबकि सबके लिए चिता व मंथन का विषय सिर्फ यह होना चाहिए कि अब तो ऐसी व्यवस्था बने, जहां मेरी तरह जहरीली शराब पीकर किस के पिता, पुत्र, भाई व पति की आकाल मौत नहीं हो। इससे बड़ी कोई सजा नहीं, भैया डरिए मत

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर रखें विशेष नजर : डीएम यह भी पढ़ें
मृतात्मा ने जहरीली शराब पीकर जिन लोगों की आंखों की रोशनी छीन गई है, उनके लिए एक संदेश भी दिया है। कहा है- मैं तो परलोक चला गया। पर, आपकी जिदगी तो मौत से भी बदतर हो गई। जिस परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी आप उठाते थे, अभी वे आपके पालनहार हैं। गरीबी की आग में झुलसता परिवार किन मुश्किलों का सामना करेगा, इसका आकलन कर मुंह खोलिए। सच्चाई बताईए, ताकि इस तरह के प्रलय का शिकार फिर कोई अपना भाई व बेटा नहीं हो।
--------------------------------------------------
इनसेट
नौतन के तेल्हुआ गांव में सियासी गतिविधियों पर एक नजर
--06 नवंबर को मृतकों के स्वजनों से मिलने पहुंचे सूबे के पर्यटन मंत्री व नौतन विधायक नारायण प्रसाद
--08 नवंबर को पहुंचे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल
--08 नवंबर को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे और मृतकों के स्वजनों को दी आर्थिक सहायता
-- 12 नवंबर को पहुंचे लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
-- 14 नवंबर को राजद सुप्रीमो लालू यादव के आदेश पर पहुंची तीन सदस्यीय टीम

अन्य समाचार