अलीगंज बाजार में डीएपी खाद की किल्लत, किसान परेशान

संवाद सूत्र, अलीगंज (जमुई): प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों डीएपी खाद की किल्लत हो गई है। किसानों को रबी फसल की बुआई की शुरुआत हो गई है और बाजार में रासायनिक खाद के दुकानों से डीएपी खाद गायब है। किसान धर्मेंद्र कुशवाहा, किसान ब्रह्मदेव सिंह, जगदीश मांझी, प्रभु दयाल सिंह, गोरेलाल यादव, मनोज यादव समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि इन दिनों अलीगंज बाजार में डीएपी खाद की किल्लत बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा है और अधिक कीमत व कालाबाजारी से दुकानदारों के द्वारा उपलब्ध करा दिया जा रहा है। जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष किसान धमकंद्र कुशवाहा ने बताया कि अलीगंज बाजार में इन दिनों किसानों को डीएपी खाद नही मिल रहा है जिससे किसान काफी परेशान हैं। दुकानदार सीधे किसानों को डीएपी खाद की किल्लत बता कर अपना पल्ला झाड़ ले रहा हैं। किसानों ने बताया कि कालाबाजारी करने वाले को अधिक कीमत पर उपलब्ध करा दिया जाता है और किसानों को डीएपी खाद की अधिक कीमत बता नहीं लाने की बात दुकानदार कह कर गुमराह कर रहा हैं। नवंबर शुरू होते ही किसानों द्वारा गेहूं, चना, मसूर, मटर इत्यादि रबी फसल की बोवाई की शुरुआत करने में लग जाते हैं। किसान बताते हैं कि रबी फसल की बोवाई में डीएपी खाद की आवश्यकता होती है ताकि फसल अधिक उपज दे सके। इन दिनों बाजार में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। सरकार किसानों के उत्थान के लिए काफी प्रयासरत है और अनुदानित दर पर कृषि बीज से लेकर कृषि उपकरण तक मुहैया करा रही है, लेकिन अधिकारियों के लापरवाही या अनदेखी के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों खरीफ धान की फसल में यूरिया खाद की किल्लत हुई थी जिसको लेकर किसानों द्वारा सड़क जाम तक किया गया था। फिर डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेन्द्र पूर्वे ने बताया कि खाद की किल्लत तो नहीं है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि बाजार में डीएपी खाद की किल्लत हो रही है।


अन्य समाचार