जिले के आठ फर्जी शिक्षकों की जाएगी नौकरी, निगरानी विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकी

समस्तीपुर। जिले के आठ फर्जी शिक्षकों की नौकरी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगरानी जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद इन शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कल्याणपुर थाना में सात और सरयरंजन में एक फर्जी शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बीईओ से नियमावली के तहत नियोजन इकाई के माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी जांच के तहत नियोजित शिक्षकों की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इस कारण इन शिक्षकों के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह जिला शिक्षक नियोजन जांचकर्ता सुरेंद्र कुमार मोआर ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने रिपोर्ट दिया कि निगरानी जांच में आठ शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इन शिक्षकों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी
कल्याणपुर प्रखंड नियोजन इकाई में वारिसनगर थाना क्षेत्र के छतनेश्वर गांव निवासी प्रखंड शिक्षिका बबीता कुमारी एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया भिडी गांव निवासी राज कुमारी का प्रमाण पत्र फर्जी मिला। दोनों का मैट्रिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भागीरथपुर के प्रखंड शिक्षक दिलीप कुमार झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुमला के पंचायत शिक्षक निरंजन कुमार का अनुभवन प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। मध्य विद्यालय कल्याणपुर चौक शिक्षिका पुष्पलता कर्ण, प्राथमिक विद्यालय मनोरथपुर निवासी पंचायत शिक्षिक अमित कुमार झा एवं मध्य विद्यालय भिडी की शिक्षिका रंजू कुमारी का इंटर का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। सरायरंजन प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई धर्मपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चकवा के पंचायत शिक्षक विद्यानंद झा का मध्यमा का अंक पत्र फर्जी पाया गया। डीपीओ ने बीईओ से नियोजन इकाई के माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अन्य समाचार