गेरुआ नदी में डूबने से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के बढेपारा पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 57 से दक्षिण गेरूआ नदी में डूबने से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत सोमवार को हो गई। घटना के बाद स्वजन सहित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घटना के बाद से हीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक व्यक्ति पौसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी लगभग 65 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पिता नित्यानंद सिंह है जो कृषि के साथ-साथ पशुपालक कर परिवार का गुजर-बसर करता था। रविवार को मवेशी चराने के दौरान बढेपारा पंचायत अंतर्गत गेरुआ नदी पहुंचा था जहां नदी पार करने के दौरान डूबने से लापता हो गया। हालांकि घटना के बाद आसपास खड़े लोगों के द्वारा स्वजन सहित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। जबकि घटना के बाद से हीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन की गई। लगातार खोजबीन के बाद स्थानीय मछुआरे के सहयोग से सोमवार को शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद नरपतगंज थाना पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजन से जानकारी लेते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि घटना की जानकारी मिलते हीं पोसदाहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव, सरपंच तुलानंद यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव सहित दर्जनों की संख्या में आसपास के जनप्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए हर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गेरुआ नदी में डूबे लापता व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर नरपतगंज पदाधिकारी शंभू प्रकाश ने बताया कि मृतक के स्वजनों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राहत कोष से चार लाख रुपया दिया जाएगा। घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।


अन्य समाचार