नए पुल के निर्माण के लिए डायवर्जन का काम शुरू

फोटो- 16 जमुई- 1

संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर (जमुई): जमुई-खड़गपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत दोनाहा मोड़ के समीप एनएच 333 पर अंग्रेजों के जमाने का बना पुल तोड़कर नया पुल निर्माण कराने का कार्य के लिए डायवर्जन का कार्य प्रारंभ किया गया है। यह पुल किसानों को सिचाई की सुविधा में रुकावट बन रही थी।
नए पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से सिचाई की सुविधा से वंचित हो रहे लगभग 10 से 15 गांव के किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई है। अब जल्द ही नए पुल का निर्माण एनएच 333 पुल के स्थान पर ही होगा। इस पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण कराने की रूपरेखा कई वर्ष पूर्व तैयार की गई थी। सिचाई विभाग द्वारा इस पुल का निर्माण कराया जाना है। जिसकी जिम्मेवारी कुकुरझप नहर की ढलाई कार्य करा रहे टॉप लाइन एजेंसी को दी गई है। इसको लेकर खासकर दोनाहा, केनुहट, नारायणपुर, मेदनीपुर, पनोट के किसानों में हर्ष है। इस संबंध में धर्मेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, प्रमोद मंडल, शेखर मंडल, चंद्रशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया पिछले कई वर्षों से बरहट पंचायत अंतर्गत कुकरझप डैम से एक नहर का निर्माण सिचाई सुविधा को लेकर बेला, खिरिया, सालोन, आनंदपुर, दोनाहा, मेदनीपुर पनोट होते हुए हिरंबा गांव के समीप जिनहरा डैम से निकली बाजन नहर में मिलाया गया था। जो वर्षों से बेकार पड़ी थी। स्थानीय विधायक दामोदर रावत की पहल पर लगातार कोशिश करते हुए सिचाई विभाग द्वारा पुन: इस नहर का जीर्णोद्धार कराया गया। पूरी नहर को लेवलिग के तहत पक्की करण कराकर किसानों जिसकी बाट जोह रहे थे। सपना पूरी करते हुए नहर में लगातार 2 वर्षों से पानी लाकर टाप लाइन एजेंसी ने एक सराहनीय कार्य कराया। परंतु निर्माण करा रही एजेंसी गुणवत्ता का सही प्रयोग कर पुल का निर्माण कराया तो किसानों की सिचाई की समस्या अवश्य पूरी होगी। वही स्थानीय किसानों ने बताया कि एनएच 333 पर पूर्व से बना हुआ पुल जो लेबल से काफी ऊंचा पर बना हुआ था। जिससे बरहट डैम से पानी छोड़ने के बाद काफी मात्रा में पानी का जमाव होने के बाद एनएच पुल से मुश्किल से पार होता था। वहीं विभाग द्वारा इस पुल को तोड़कर नए पुल निर्माण कराने से डैम से छोड़े गए पानी का जमाव नहीं होगा और साथ में जल्द ही किसानों के पास सिचाई के लिए पानी उपलब्ध हो पाएगा। इसके लिए स्थानीय किसानों ने पुल निर्माण के लिए किए गए प्रयास में शामिल सभी विधायक मंत्रियों को बधाई दिया।

अन्य समाचार