अविनाश की पहल ने दिखाया रंग, बेनीपट्टी के दो नर्सिंग होम पर लगेगा ताला

मधुबनी । बेनीपट्टी के आरटीआई एक्टिवस्ट व पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की पहल ने आखिरकार अपना रंग दिखा दिया। बेनीपट्टी के दो नर्सिंग होम पर ताला लगने वाला है। सिविल सर्जन डॉ. एसके झा ने दोनों नर्सिंग होम के संचालकों को पत्र भेजकर एक सप्ताह के भीतर नर्सिंग होम को बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों ना बिना निबंधन के नर्सिंग होम चलाने के आरोप में उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खुशी है। बता दें कि मृतक अविनाश ने सात नवंबर को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाला था जिसमें बेनीपट्टी के आठ नर्सिंग होम के विरूद्ध जांच का आदेश वाले पत्र के साथ अविनाश ने बताया था कि 15 नवंबर से खेल शुरू होगा। हुआ भी बिल्कुल वहीं। इस बीच नौ नवंबर की रात अविनाश गायब हो गया और चार दिन बाद उसका जला हुआ शव सड़क किनारे मिला। ------------------------ फर्जी नर्सिंग होम पर ठोका जुर्माना : सिविल सर्जन ने बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित अनुराग हेल्थ केयर एवं अनन्या नर्सिंग होम के संचालकों को पत्र जारी कर दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना ठोका है। पत्र में बताया गया है कि जांच के दौरान दोनों नर्सिंग होम मानक के विरूद्ध संचालित पाए गए। --------------------- बिना निबंधन चल रहा नर्सिंग होम, सुविधाएं नदारद : सिविल सर्जन कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार अविनाश झा के दायर परिवाद के आलोक में जिला संचारी रोग पदाधिकारी ने दोनों नर्सिंग होम की जांच कर अपनी रिपोर्ट 12 अक्टूबर को सौंपी। इसमें बताया गया कि दोनों नर्सिंग होम निबंधित नहीं हैं। अनुराग हेल्थ केयर में जांच के दौरान अनुज कुमार महतो उपस्थित मिले जो नर्सिंग होम से संबंधित कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। एएनएम, जीएएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ कार्यरत नहीं मिले। किसी चिकित्सक व कर्मी का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व सहमति पत्र नहीं मिला। इसी प्रकार, अनन्या नर्सिंग होम की जांच के दौरान कोई एमबीबीएस चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले। डॉ. मनीष कुमार कर्ण उपस्थित मिले जो स्वयं बीएएमएस हैं। नर्सिंग होम का कोई अभिलेख, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ कार्यरत नहीं मिले। --------------------------- पहले भी चार नर्सिंग होम पर हो चुकी कार्रवाई : अविनाश की पहल पर पहले भी बेनीपट्टी के चार नर्सिंग होम पर कार्रवाई हो चुकी है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष अविनाश के दायर परिवाद के आलोक में हुई जांच के आधार पर बेनीपट्टी के चार नर्सिंग होम पर इसी साल अगस्त माह में कार्रवाई हुई थी। बेनीपट्टी स्थित मां भगवती सेवा सदन, श्रीधर आई केयर, लाईफ एंड हेल्थ केयर एवं आकाश हेल्थ केयर के संचालकों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाते हुए एक सप्ताह में इन संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था। ---------------------------- प्राथमिकी में दर्ज है दोनों नर्सिंग होम का नाम : अविनाश के गायब होने के बाद उनके बड़े भाई ने बेनीपट्टी थाना में जो प्राथमिकी दर्ज कराई थी उसमें भी इन दोनों नर्सिंग होम का नाम शामिल है। वहीं, अविनाश हत्याकांड में पुलिस ने जिस महिला पूर्णकला देवी को गिरफ्तार किया है, वह अनुराग हेल्थ केयर में बतौर नर्स कार्यरत थी। पुलिस के अनुसार पूर्णकला देवी से नौ नवंबर की अविनाश की फोन पर बात हुई थी जिसके बाद अविनाश अनुराग हेल्थ केयर गए थे और वहां उनकी पूर्णकला देवी से मुलाकात हुई थी। पुलिस के अनुसार वहां से बाहर निकलते ही अनुराग को अगवा कर लिया गया था। ----------------------


अन्य समाचार