कार्तिक पूर्णिमा आज, तैयारी पूरी

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : कुरसंडी पंचायत के बथनाहा व दुर्गापुर पंचायत के सिहकुंड बासा टोला में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार से दोनों स्थानों पर शुरू होने वाले दो दिवसीय मेला को लेकर आयोजन समिति ने जहां मंदिर परिसर की साफ-सफाई व रंग रोगन कर भव्य तोरण द्वार व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया है। वहीं मूर्तिकार भगवान कार्तिक सहित विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य व आकर्षक प्रतिमा को अंतिम रूप दे दी है। मालूम हो कि गुरूवार की देर रात्रि में पंडितों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निर्माण कराए गए देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का प्राण- प्रतिष्ठा की जाएगी। तत्पश्चात श्रृद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाएगा। मेला परिसर में दर्जनों सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने, मिठाई, चाय-पान की दुकानें लगाई गई है। इस बाबत सिहकुंड बासा टोला दुर्गापुर आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद मंडल, सचिव दिनेश पासवान, कोषाध्यक्ष शिवशरण मेहता व सक्रिय सदस्य मोनिया गांधी ने बताया कि यहां शुक्रवार को एक दिवसीय भगैत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शुक्रवार व शनिवार की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावे बथनाहा में भी दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दोनों स्थानों पर मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन व युवा वर्ग काफी सक्रिय दिख रहे हैं।


अन्य समाचार