महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

संस, सहरसा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को शंकर चौक मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया। जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र की अध्यक्षता में धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महंगाई इतनी चरम पर है कि अब गरीब, मजदूर, निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग का जीवन दिन- प्रतिदिन कष्टमय होता जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तो कमरतोड़ महंगाई है और दूसरी तरफ पिछले सात वर्षों में भाजपा नीत केंद्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी एवं अन्य शोषण-दमनकारी आर्थिक नीतियों की वजह से आर्थिक विकास की दर न्यूनतम से भी नीचे चली गई है। फलस्वरूप बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं। जो रोजगार में है भी उनकी आमदनी में बहुत बड़ी कमी आई है। भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कई गुणा उत्पाद शुल्क लगा देने के कारण खुदरा चीजों एवं थोक महंगाई में वृद्धि हुई है। सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीबों निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को भुगतना पड़ेगा। ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देशभर में जन आंदोलन खड़ा करेगी । इस अवसर पर मोहम्मद नईम उद्दीन, चमक लाल यादव, राम सागर पांडे, बद्री प्रसाद यादव, सत्यनारायण चौपाल, रामशरण कुमार, मनोज कुमार मिश्र, प्रतिमा कुमारी, प्रतिभा ,पंकज कुमार सिंह, मजनू हैदर अली ,विनोद ठाकुर राजा कुमार भगत, मोइनुद्दीन , मृणाल कामेश , बाबुल सिंह, संजय शर्मा , शोभा कांत झा , संजय कुमार सिंह, गयासुद्दीन खान , बिलाल अहमद , नीतीश कुमार, शत्रुघ्न झा ,सुधीर कुमार, तारा नंद ठाकुर, फिरोज आलम ,उगन कुमार झा, मीर कुद्दुस ,प्रभु लाल दास ,दिलीप कुमार, मोइनुद्दीन ,अख्तर आलम ,अरुणा देवी, मो नसीम एवं मो नसीरुद्दीन उपस्थित रहे।


अन्य समाचार