केडीसीए लीग : किंग स्टार ने युवा क्रिकेट क्लब को 74 रनों से हराया

संवाद सहयोगी, किशनगंज : अश्फाक उल्ला खां स्टेडियम में केडीसीए लीग टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार व केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। मौके पर मौजूद खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए भाईचारे के साथ खेल को आगे बढ़ने की अपील की। केडीसीए अध्यक्ष संजय कुमार जैन ने बताया केडीसीए के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय गान के बाद मैच शुरू किया गया है।


इस बार टूर्नामेंट में 40 टीमें हिस्सा लेंगी। रूईधासा मैदान की आउटफील्ड खराब होने के कारण इस बार केडीसीए टूर्नामेंट को अश्फाक उल्ला खां स्टेडियम में शुरू किया गया है। जल्द ही रूईधासा मैदान की मरम्मती पूरी हो जाएगी तब शेष बचे मैच रूईधासा मैदान में खेले जाएंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में ओपनिग मैच बी डिवीजन में शामिल किग स्टार और युवा क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का मैच खेला गया। इसमें किग स्टार ने युवा क्रिकेट क्लब को 74 रनों से पराजित कर दिया। युवा क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले किग स्टार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किग स्टार ने धीमी शुरुआत करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पूरी टीम 56 रनों पर ही सिमट गई। शानदार प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद कैफ को मैन आफ द मैच चुना गया।

अन्य समाचार