जानकीनगर में बिक रही नकली खाद, बोरा के साथ किसानों ने खटखटाया थाने का दरवाजा

पूर्णिया। रामनगर फरसाही पंचायत के चोपड़ा बाजार में नकली खाद की बिक्री का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत जानकीनगर थाने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंची है। नकली खाद की बोरी लेकर थाना पहुंचे पीड़ित किसानों ने बताया कि वे खेत में मकई फसल की बुआई के लिए चोपड़ा बाजार के एक खाद दुकानदार से नवरत्ना का मिक्चर एक क्विटल खाद खरीदा था। इसके अलावा 50 किलो यूरिया एवं 50 किलो पोटाश, थाईमेट तीन किलो तथा जिक 10 किलो खरीद कर जब वे अपने घर झालीघाट जा रहे थे ,उसी समय बाजार में एक किसान सलाहकार ने जब इसकी जांच-पड़ताल की तो पाया कि खाद नकली है।

पूर्णिया में अब वन विभाग के हवाले शहर का राजेंद्र, इंदिरा व रजनी पार्क यह भी पढ़ें
बोरी से खाद निकालकर जांच-पड़ताल बाद पाया गया कि यह एसएसपी का मिक्चर है, जिसकी कीमत 400 रूपए निर्धारित है। किसान सलाहकार ने पीड़ित किसानों को बताया कि इसकी बोरी 50 किलोग्राम की होती है। पीड़ित किसान गणेश कुमार यादव ने बताया कि 50 किलो के इस मिक्चर खाद की बोरी का दुकानदार ने उनसे 1200 रूपए लिए हैं। इतना ही नहीं एसएसपी के मिक्चर खाद को नवरत्ना की बोरी में पैक कर दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है। नकली खाद की बोरियां लेकर थाना पहुंचे पीडित किसानों ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार को घटना की विस्तार से जानकारी दी तथा घटना को लेकर चोपड़ा बाजार के खाद दुकानदार के विरूद्ध थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है। पीड़ित किसानों ने बताया कि आरोपी खाद दुकानदार की दुकान का लाइसेंस विभाग ने पहले ही रद कर दिया है तथा जानकीनगर थाना में दो दुकानदारों के खिलाफ दो माह पहले अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।। इधर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार को पूरी स्थिति की जानकारी दी। अधिकारियों के निर्देश पर अधीनस्थ कर्मियों ने इसकी जांच पड़ताल की । थानाध्यक्ष ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार