ई-श्रम कार्ड श्रमिकों का एक विशेष आधार कार्ड है : टुनटुन कुमार



संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : शुक्रवार को प्रखंड की संग्रामपुर पंचायत के विभिन्न गांवों व टोले-मुहल्ले में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार ने श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर नवनिर्वाचित पंचायत के मुखिया दीपक सिंह उपस्थित थे। जागरूकता अभियान के दौरान प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार ने ग्रामीण श्रमिकों ई-श्रम कार्ड बनाने को प्रेरित करते हुए कहा कि ई-श्रम कार्ड श्रमिकों का एक विशेष आधार कार्ड है। ई-श्रम कार्ड महाअभियान के तहत ई-श्रम कार्ड बनाने व उससे मिलने वाले लाभों कि जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने बताया कि सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ई-श्रम कार्ड बनाना जरूरी है। इसके लिए पंचायत स्तर पर सीएससी केंद्र खोले गए हैं। जहां निश्शुल्क ई-श्रम कार्ड बनाया जाता है। ई-श्रम के माध्यम से तत्काल भारत सरकार ई-श्रम कार्ड वाले श्रमिकों को दो लाख की बीमा घोषित है। साथ ही पूर्ण दिव्यांगता होने पर भी उक्त बीमा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में सरकार द्वारा कोई भी कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, राशन कार्ड, स्कूल-कालेजों में बच्चों का नामांकन या अन्य लाभों के लिए यह कार्ड सहायक साबित होगा। वैसे श्रमिकों के स्वजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह ई-श्रम कार्ड ईपीएफओ, ईएसआइसी व इनकम टैक्स देने वाले व्यक्तियों को छोड़कर 16 से 59 आयु वाले लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड आवश्यक है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि इस महा अभियान के तहत संग्रामपुर पंचायत के शिवडीह, भंडार, संग्रामपुर, पंचायत सरकार भवन संग्रामपुर मंडल टोला, राजपूत टोला, पासवान टोला, यादव टोला, कुशवाहा टोला भंडार, महावीर स्थान, बाबा स्थान संग्रामपुर आदि गांवों व टोले में जागरूकता अभियान चलाकर कुल 250 श्रमिकों को मौके पर ई-श्रम कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन किया। मौके पर मुखिया दीपक सिंह, सरपंच माकेश्वर महतो, रवींद्र पंडित, सिकंदर कुमार, काजल कुमार, रामस्वरूप महतो, बिरजू महतो, सचिन कुमार, आनंद पंडित सहित दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।

अन्य समाचार