डीएसए ग्राउंड में दो दिवसीय 39 वा जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन आज से

पूर्णिया। पूर्णिया जिला एथलेटिक संघ द्वारा 39 वा जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन डीएसए मैदान में शनिवार एवं रविवार को आयोजित होगा। बिहार एथलेटिक संघ के गाइडलाइन के आलोक में प्रतियोगिता आयोजन की रणनीति बनाई गयी है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव एमएच रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका द्वारा किया जाएगा। इस दो दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला के सभी प्रखंड और पंचायत समेत समीपवर्ती जिला से लगभग 350 खिलाड़ी शामिल होंगे। एथलेटिक खेल अंतर्गत 100, 200, 400, 800, 1500 एवं 3000 मीटर दौड़ के साथ साथ, लम्बी कूद, उंची कूद, जेम्बलिग थ्रो भाला फेंक, चक्का एवं गोला फेंक के विशेष आयोजन होगा। इसके लिए जिला खेल विभाग से 10 फिजिकल शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक प्रतिस्पर्धा हेतु खिलाड़ियों का निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। इस एथलेटिक प्रतियोगिता हेतु ग्राउंड को खास रूप से तैयार किया गया है ताकि प्रतियोगी को कोई असुविधा न हो। नीरज चोपड़ा द्वारा ओलम्पिक में भारत का परचम लहराने के बाद खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। ग्राउंड की तैयारियों को असद रजा, नीरज सिन्हा, प्रिस कुमार, राकेश, प्रभात कुमार अजीत कुमार, काजल कुमारी, फरीदा खातून द्वारा पूर्ण किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर चयनित एथलीट राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त जानकारी जिला एथलेटिक संघ के बोर्ड सदस्य सुमित प्रकाश ने दी। जोरगंज ने बिहारीगंज टीम को 59 रनों से किया पराजित


महाराजगंज-1 पंचायत के चकमका बाजार मैंदान पर चकमका क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन जोरगंज बनाम बिहारीगंज टीम का आकर्षक मुकाबला हुआ। इसमें जोरगंज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहारीगंज को 59 रनों से शिकस्त दी। टास जीतकर जोरगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.05 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर कुल 178 रन बनाया। इसमें आफताब ने 42 ,मुकेश कुमार ने 33, रन बनाए। वहीं बिहारीगंज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आनंद ने तीन तथा आशीष कुमार ने दो विकेट लिए। मैदान पर उतरी बिहारीगंज की टीम ने 10 विकेट खोकर कुल 119 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। पवन कुमार ने सर्वाधिक 28 रन तथा आशीष कुमार ने 20 रन बनाए। जोरगंज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सचिन कुमार ने तीन तथा मुकेश कुमार ने भी तीन विकेट लिए। संपन्न मुकाबले में जोरगंज की टीम को 59 रनों से विजयी घोषित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद रमण यादव , पंसस पंकज कुमार मंडल, रिकू पासवान,मु अकेला गिलवान भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह, प्रो. विकास कुमार,मु अजहर, कृष्णा, सोनू, अब्दुल मन्नान, गौतम, मासूम र•ा, साबिर अली, वार्ड पंच राजेश कुमार साह तथा 11 स्टार क्रिकेट क्लब चकमका के सभी सदस्य उपस्थित थे।

अन्य समाचार