अवैध खनन और शराब तस्करों पर सख्ती से करें कार्रवाई

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शुक्रवार को मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स, मद्य निषेध, भूमि विवाद एवं लोक शिकायत से संबंधित मामलों को लेकर अलग-अलग बैठक की। बैठक मैं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मु. अतीकउद्दीन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ मौजूद थे। बैठक में एसपी सुशील कुमार ने निर्देश दिया कि जिले में कहीं भी अवैध बालू खनन की सूचना मिलती है तो तुरंत केस दर्ज करें। इस मामले में उन्होंने खनिज विकास पदाधिकारी निधि भारती को निर्देश दिया कि आप संबंधित थाना के थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए अवैध खनन पर पूरी तरह सख्ती बरतने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि अवैध खनन सामग्री परिचालित वाहनों की अनुज्ञप्ति, चालान की भी जांच कर जुर्माना वसूली करने और सतर्कता के साथ भ्रमणशील होकर औचक निरीक्षण करने का निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी को दिया। डीएम, एसपी ने अधीक्षक उत्पाद शैलेंद्र कुमार को जब्त शराब वाहनों की नीलामी एवं जब्त शराब को नष्ट करने के लिए जल्द प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए तस्करों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जीविका के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने और मद्य निषेध से जुड़े मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी सीओ और थानाध्यक्ष को भूमि विवाद निराकरण को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर कराने का निदेश दिया। डीएम ने एसडीओ को इसकी निगरानी करने को कहा। समीक्षा में पाया गया कि जिले में प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर लोक शिकायत के पुराने एवं नए 100 से अधिक मामले लंबित हैं जिसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण वाद में सीओ की उदासीनता पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। कई विभागों के पदाधिकारी और कई थानों के थानाध्यक्ष बैठक में उपस्थित नहीं हुए।

ई-श्रम कार्ड श्रमिकों का एक विशेष आधार कार्ड है : टुनटुन कुमार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार