महुआ शराब में मिलाने वाला टेबलेट्स भारी मात्रा में बरामद

जागरण टीम, खगड़िया: शराबबंदी को लेकर जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उत्पाद विभाग और जिले की पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शनिवार को उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार के दिशा निर्देश पर अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एएलपीएफ और मद्य निषेध विभाग की संयुक्त छापेमारी में अलौली थाना अंतर्गत चातर गांव से शराब तस्कर लक्ष्मी सिंह को नौ लीटर चुलैया शराब के साथ पकड़ा गया। मानसी थाना अंतर्गत राजाजान गांव के भूपन यादव को 15 लीटर चुलैया शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने कहा कि जिले में लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है। जिससे कि शराबबंदी कानून को पूर्ण रूप से जिले में लागू किया जा सके। इस मौके पर एलटीएफ प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह, मद्य निषेध सिपाही उत्तम कुमार, राजकुमार, प्रभा कुमारी, श्वेता कुमारी आदि छापेमारी दल में शामिल थे।


वहीं गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर और पसराहा से गोगरी पुलिस ने महुआ शराब में मिलाने वाले टेबलेट व पावडर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोगरी पुलिस ने पसराहा निवासी राजा कुमार के पास से खुदरा टेबलेट व पाउडर, जबकि जमालपुर निवासी संजय कुमार व सुमित कुमार के पास से पांच बोरा टेबलेट्स बरामद किया। बताते चलें कि गोगरी पुलिस ने गुरुवार को फुदकीचक निवासी गंडोरी यादव के घर से शराब बनाने की भट्टी का पर्दाफाश किया था। गंडोरी यादव से पूछताछ में महुआ शराब में प्रयोग किए जाने वाले टेबलेट की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जानकारी पर छापेमारी की गई, तो यह सफलता हाथ लगी।

अन्य समाचार