कई शराबी और शराब तस्कर धर दबोचे गए

जागरण टीम, परबत्ता, गोगरी (खगड़िया): जिले में शराब तस्करों और शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। परबत्ता पुलिस ने रविवार को करना गांव से एक शराब तस्कर को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि सूचना पर की गई कार्रवाई में करना गांव के संजय यादव को करीब 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में संजय यादव से अहम सुराग मिले हैं। उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। करना गांव से एक महिला को भी शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है। मधु देवी के घर से बीते आठ नवंबर को देसी शराब बरामद हुई थी। डुमरिया बुजुर्ग गांव से विजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से बीते 13 नवंबर को देसी शराब बरामद हुई थी। शराब बरामदगी के बाद से दोनों तस्कर फरार चल रहे थे। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से गोगरी पुलिस ने कई शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि सूचना पर फुदकीचक पुलिस कैंप के पास से शराब पीकर हो- हल्ला मचाते वासुदेवपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार, राकेश यादव व छोटी पसराहा निवासी रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। एक लीटर देसी शराब भी बरामद हुई। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उक्त शराब वासुदेवपुर निवासी शैलेश यादव से ली गई है। शैलेश यादव को शराब की तस्करी मामले में आरोपित करते हुए गिरफ्तारी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। रजिस्ट्री मोड़ के पास से शराब पीकर हो- हल्ला करने के मामले में उसरी निवासी अनोहर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने इसकी पुष्टि की है।


अन्य समाचार