कुर्साकांटा में मात्र दो पैक्सों में हो रही खरीदारी, किसान परेशान

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): नवंबर माह बीतने को है लेकिन कुर्साकांटा में सरकारी स्तर पर जारी निर्देश के बावजूद एक दो पैक्स को छोड़कर अमूमन पैक्सों में धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं हो सका है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि धान खरीदारी को लेकर आला अधिकारी का ढुलमुल रवैया के कारण धान खरीद शुरू नहीं हो सका है । किसान से मिली जानकारी अनुसार धान खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान ग्रामीण व्यवसायी के पास औने पौने कीमत 12 सौ रूपये प्रति क्विटल की दर से धान बिक्री करने को मजबूर हैं। वहीं कुआडी व पहुंसी पैक्स में धान खरीदारी शुरू किया गया है लेकिन लक्ष्य बहुत कम है। शेष 11 पैक्सों के द्वारा धान खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान में आक्रोश व्याप्त है । परेशान किसान ने बताया कि धान खरीदारी तब शुरू होती रही है जब लघु व सीमांत किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये धान को तो पूर्व में ही बेच लेते हैं। उन्होंने बताया कि धान खरीदारी का लाभ यदि पूछें तो उन बड़े किसान या फिर गल्ला व्यवसायी का धान खरीदकर लक्ष्य को जरूर प्राप्त करती है । सरकार की धान खरीदारी का लाभ हमेशा से ही पूंजीपति समेत अन्य को ही होती रही है । हमेशा लघु व सीमांत किसान अधिप्राप्ति मूल्य से वंचित ही रह है। प्रखंड क्षेत्र के आक्रोशित किसान जिला पदाधिकारी अररिया से धान खरीदारी योजना को प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्सों में अविलंब शुरू करने की मांग की है ।

चार शराबी गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार