शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज स्वयंसेवक को दी गई जिम्मेदारी

संसू, सिकटी (अररिया): आगामी पंचायत चुनाव के होने वाले मतदान के लिए पंचायत भवन एवं अन्य सरकारी भवन मे बनाए गए मतदान केंद्र पर मूलभुत सुविधाओं यथा रंग रोगन,रैंप रौशनी, शौचालय,पेयजल की उपलब्धता को देखने के लिए शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज स्वयंसेवक को जिम्मेदारी दी गई है। इस आशय का पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकटी की ओर जारी की गई है। पत्र मे निर्देश दिया गया है कि मतदान के विद्यालय मे बनाए गए मतदान केंद्र पर उपरोक्त संसाधन की उपलब्धता पाँच दिन पूर्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक करेंगे।वहीं पंचायत भवन,पैक्स भवन मे बनाए गए मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी मनीष कुमार एवं पंकज कुमार से समन्वय स्थापित कर सभी सुविधा की जानकारी मतदान से पाँच दिन पूर्व देंगे।प्रखंड साधन सेवी बिनोद कुमार मंडल ने बताया पंचायत चुनाव के विद्यालय के अलावे चौदह अन्य सरकारी भवन यथा पंचायत भवन,सहकारिता भवन मे बनाये गए हैं। इनके अलावा मतदान के लिए आवश्यक वाहन पकड़ने के लिए भी सभी को वाहन कोषांग मे नियुक्त किया गया है।


मतदान केन्द्रवार शिक्षा सेवक तालिमी मरकज की तैनाती सूची इस प्रकार है। पंचायत भवन तीरा खारदह मे मुकेश सरदार,पिकू सरदार, पंचायत भवन बरदाहा में ओम प्रकाश, विकास कुमार पंचायत भवन सालगोडी में मो फिरोज आलम, पंचायत भवन सालगोडी भाग में अरुण मांझी, तैयबा खातुन, पंचायत भवन कुचहा सिमलमनी में शबनम आरा, लाडली फिरदौरा प्रा. कृषि सहकारिता समिति बेंगा मे जनक ऋषिदेव, परमेश्वर ऋषिदेव, पंचायत भवन मजरख मे अमरेन्द्र कुमार सरदार,पंचायत भवन आमगाछी में, कुशेश्वर सरदार, श्रीबोध सरदार, सनी लाल सरदार, पंचायत भवन डैनिया मे रंजन कुमार राम, शिवनारायण सरदार, सामुदायिक भवन आमगाछी में नारायण सरदार, प्रमोद है।

अन्य समाचार