अभाविप ने फूंका मगध विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला



----------------------------------------- संवाद सहयोगी वीरपुर, (सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वीरपुर नगर इकाई के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद का पुतला दहन किया गया। मगध विश्वविद्यालय कुलपति के कई ठिकानों पर निगरानी के द्वारा छापेमारी कर विश्वविद्यालय के पैसे का बंटाधार, विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि निगरानी द्वारा की गई है। विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व में ही कई बार विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार का आरोप विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगाया था। मंडल विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा ने बताया कि विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल , बिहार सरकार के साथ साथ केन्द्र एवं राज्य के कई मंत्रालय को साक्ष्य के साथ पत्र भेजा गया था एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुलपति द्वारा किये गए भष्ट्राचार और अनियमिताओं के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय, पटना में जनहित याचिका जनवरी 2021 में दायर की गई थी। वहीं एसएफडी प्रमुख पिटू कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति लगातार भ्रष्टाचार कर रहे थे। कई ट्रांसफर पोस्टिग में भी पैसे का बंदर बांट हुआ है जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
मुक्ति का द्वार माना जाता है मानव शरीर यह भी पढ़ें
कुंदन कुमार ने कहा कि जब से इन्होंने अपना पदभार संभाला था छात्रों को मूल प्रमाण पत्र की समस्या तभी से शुरू हो गई थी। छात्रों को मूल प्रमाण पत्र न मिलने की स्थिति में नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा था। ना समय पर परीक्षा हो पा रही थी ना समय पर परिणाम आ पा रहा था। पूरा का पूरा विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ था। इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा,जिला एसएफडी प्रमुख पिटू कुमार,कुंदन कुमार, सुमित गुप्ता, राज कुमार, चंदन शर्मा, रोहित, आकाश, रवि गुप्ता आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार