26 लाख 30 हजार 494 लोगों को लगा कोरोना टीका

फोटो 23 पीआरएन 19

- डोर टू डोर अभियान के तहत टीकाकरण के लिए आगे आ रहे लोग
जागरण संवाददाता,
पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के प्रभाव से जिले को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में डोर टू डोर अभियान चल रहा है। जिले में अबतक 26 लाख 30 हजार 494 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अबतक जिले में 81 फीसद लोगों ने पहला और 49 फीसद लोगों ने दूसरा डोज लिया है।टीकाकरण कार्य में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं जीविका दीदी की भी मदद ली जा रही है। सभी के साथ प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों का दल डोर टू डोर भ्रमण कर रहा है। टीकाकरण से वंचित परिवार के अन्य सदस्यों जिनका उम्र 18 से ज्यादा है उनको टीकाकृत किया जा रहा। लोग पहले डोज के बाद दूसरा डोज लेने में क्यों देरी कर रहा है उसका भी पता लगाया जा रहा है।

अबतक 26 लाख से अधिक लोगों का लग चुका है वैक्सीन -
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विनय मोहन ने बताया कि प्रखंड स्तर के अमौर स्वास्थ्य केंद्र में 2 लाख 13 हजार 717, बैसा में 1 लाख 57 हजार 54, बायसी में 1 लाख 98 हजार 889, बनमनखी में 02 लाख 58 हजार 38, बीकोठी में 1 लाख 71 हजार 999, भवानीपुर में 1 लाख 45 हजार 334, डगरूआ में 1 लाख 52 हजार 975, धमदाहा में 2 लाख 1 हजार 627, जलालगढ़ में 77 हजार 51, कसबा में 1 लाख, 39 हजार 429, केनगर में 1 लाख 55 हजार 349, पूर्णिया पूर्व में 04 लाख 76 हजार 118, रुपौली में 01 लाख 96 हजार 945 और श्रीनगर में 85 हजार 969 लोगों ने टीका लगवाया है।
--------------------

अन्य समाचार